अम्बिकापुर16 जून 2022(घटती-घटना)। होटल में जन्मदिन मनाने गई युवती के साथ मारपीट, हाथ पकड़कर खींचातानी व अभद्र व्यवहार का मामला प्रकाश में आया है, यही नहीं जब युवती होटल से अपने घर जा रही थी तो युवक द्वारा उसकी स्कूटी को ठोकर मार दिया गया। घटना की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई है जिस पर पुलिस अपराध दर्ज कर आरोपित की तलाश में लगी है। जानकारी के मुताबिक अंबिकापुर की एक युवती शहर के महाराजा गली में स्थित एक होटल में जन्मदिन मनाने के लिए बुधवार की दोपहर परिवार के अन्य लोगों के साथ गई थी। इस दौरान आरोपित कादंबिनी चौक निवासी रमीज सिद्दीकी पीछा करते होटल तक पहुंच गया और छेड़छाड़ करने की नीयत से उसका हाथ पकड़ लिया। आरोपित खींचातानी करते हुए उसे होटल से बाहर निकालने लगा। जब वह विरोध की तो मारपीट पर उतारू हो गया और अभद्र व्यवहार करने लगा। घटना से क्षुब्ध युवती स्कूटी से घर जाने के लिए निकली तो रास्ते में आरोपित पुनः उसे ठोकर मार दिया। बताया जा रहा है कि आरोपित के द्वारा पूर्व में भी युवती को कई बार परेशान करने की कोशिश की गई है। घटना की जानकारी युवती ने कोतवाली पुलिस को दी है, जिस पर धारा 354, 294, 506, 323, 509, 279, 337 का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है।
