ऑस्ट्रेलिया के एस नीरो ने वनडे में खेली 309 रन की पारी  

Share

कैनबेरा। ऑस्ट्रेलिया ब्लाइंड क्रिकेट टीम के ओपनर स्टीफन नीरो ने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिया है। वह नेत्रहीन क्रिकेट के वनडे फॉर्मेट में 300 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में 140 गेंदों में नाबाद 309 रनों की जबरदस्त पारी खेली है। विकेटकीपर-बल्लेबाज स्टीफन ने 1998 के नेत्रहीन क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान के मसूद जान द्वारा बनाए गए 262 के सर्वोच्च स्कोर को भी तोड़ दिया है।

ब्रिस्बेन में टूर्नामेंट में तिहरा शतक लगाने के बाद नीरो ने कहा, “ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना अपने आप में एक सपना है, इसलिए ऑस्ट्रेलिया के लिए शतक बनाना उन यादों में से एक है जिसे आप कभी नहीं भूल पाएंगे। विकेटकीपर-बल्लेबाज स्टीफन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में 309 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 49 चौके और 1 छक्का लगाया। उन्होंने अपनी पारी में 140 गेंदें खेली। कीवी के खिलाफ उनका ये लगातार तीसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने 46 गेंदों में 113 और नाबाद 101 रन बनाए। इस सीरीज में नीरो का औसत उम्मीद से ज्यादा है। इस सीरीज में उनका औसत 523 रहा है।


Share

Check Also

बैकुण्ठपुर/पटना,@पटना सरपंच गायत्री सिंह मनोनीत हुई प्रथम नगर पंचायत अध्यक्षक्या भाजपा ने गायत्री सिंह को अपने पक्ष में करने खेला दांव?

Share अध्यक्ष पद के लिए प्रबल एवम मजबूत दावेदार साबित हो सकती हैं गायत्री सिंह, …

Leave a Reply