अम्बिकापुर, 15 जून 2022(घटती-घटना)। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रायपुर राजभवन में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित रक्तदाता सम्मान समारोह में राज्यपाल के हाथों शहर के युवा शानु कश्यप को सम्मानित किया गया। शानू कश्यप युवाओं के साथ मिलकर हेल्पिंग हैंड्स संस्था का गठन किया था। संस्था का मुख्य उद्देश्य स्वैच्छिक रक्दान को बढ़ावा देने के साथ रक्तदान की भ्रांतियां दूर कर लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करना था। रक्तदान दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में रक्तदान के प्रति जनजागृति और खुद लगातार रक्तदान करने के लिए राज्यपाल अनुसुइया उइके द्वारा सम्मानित किया गया। सरगुजा संभाग आदिवासी बहुल क्षेत्र है। यहां अधिकांश वनवासी भाई-बहनों को सिकलसेल व थैलेसीमिया जैसी गंभीर शारीरिक बीमारी बनी रहती है, साथ ही आए दिन शासकीय समेत अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को रक्त की जरूरत बनी ही रहती है। ऐसे में शानु कश्यप द्वारा 7 वर्ष पूर्व हेल्पिंग हैंड्स नाम का एक नि:शुल्क रक्तदान समूह बनाकर लगातार जरूरतमंदों को रक्त की व्यवस्था कराई जा रही है। हेल्पिंग हैंड्स समूह का उद्देश्य है अनेक नौजवानों को रक्तदान हेतु प्रोत्साहित करना व उनसे रक्तदान करवाना ताकि जरूरतमंद को रक्त समय पर खून न मिलने के कारण उसकी जान न जा सके। वश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रायपुर राजभवन में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित रक्तदाता सम्मान समारोह में नि:स्वार्थ जरूरतमंदों को रक्त की पूर्ति करवाने व 20 बार स्वयं रक्तदान करने हेतु शानू कश्यप को राज्यपाल अनुसुइया उइके द्वारा सम्मानित किया गया। इसे लेकर सरगुजावासियों में हर्ष है।
