मनेंद्रगढ़@बिना अनुमति पेड़ काटने पर क्रेन ट्रैक्टर और कटर मशीन जप्त

Share

मनेंद्रगढ़ 15 जून2022 (घटती घटना)। जहां प्रदेश सरकार वृक्ष लगाओ और वृक्ष बचाओ का नारा बुलंद कर रही है साथ ही वनों की रक्षा के लिए करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाय जा रहे हैं वही ठीक इसके विपरीत केल्हारी के पास तिलोखन गांव में प्रशासन की बिना अनुमति के 9 फलदार वृक्ष काट दिए गए ताजुब तो इस बात का है की स्थानीय जनप्रतिनिधियों को इस बारे में कुछ भी पता नहीं वह तो ग्रामीणों की शिकायत पर राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके से काटे गए लकड़ी ट्रक और क्रेन को जप्त कर लिया है आपको बता दें कि प्रदेश सरकार हसदेव अरण्य में घिरी हुई है वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश की सीमा से लगे हुए तिलोखन पंचायत में बिना किसी अनुमति के मध्यप्रदेश के लकड़ी व्यापारी ने आम के 9 फलदार और एक जामुन का पेड़ काट दिया गया मामला केल्हारी के पास ति लोखन ग्राम पंचायत का है जहां पर अपने एक ग्रामवासी ने अपने बगीचे में लगे आम के पेड़ों को मध्यप्रदेश के ठेकेदार को बेच दिया और ठेकेदार ने बिना शासन की अनुमति लिए ट्रेन और ट्रक लाकर 9 आम के पेड़ और एक जामुन का पेड़ कटर मशीन से काट दिया जब इस बात की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना एसडीएम केल्हारी अरुण सोनकर को दी मामले को गंभीरता से देखते हुए प्रशासनिक अमला और पुलिस बल मौके पर पहुंचे और क्रेन मशीन ,एक ट्रक ,कटर मशीन के साथ काटी गई लकडि़यों को भी जप्त कर लिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है कार्रवाई के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने बताया कि जैसे ही उन्हें फलदार वृक्षों को काटे जाने की खबर मिली तो वे तत्काल मौके पर पहुंचे पेड़ों को काटने के संबंध में किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई थी मामले में मध्यप्रदेश के ठेकेदार के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है और आगे भी बिना अनुमति पेड़ काटने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply