रायगढ़, 15 जून 2022। उठाईगिरी मामले मे΄ पुलिस ने अपचारी बालक को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक खरसिया के तुर्रीभाठा बाईपास रोड पर एक पिकअप वाहन से रूपयो΄ भरा बैग की उठाईगिरी हुई थी। वाहन का चालक कल दिना΄क 14.06.2022 को चौकी खरसिया आकर उठाईगिरी की घटना चौकी प्रभारी न΄द किशोर गौतम को बताया, चौकी प्रभारी द्वारा घटना की तस्दीकी कर तत्काल अपने सूत्रो΄ को उठाईगिरी की जानकारी देकर सूचना देने निर्देशित किये, कुछ ही देर बाद चौकी प्रभारी को उनके सक्रिय मुखबिर द्वारा अटल आवास मे΄ रहने वाले एक लड़के को कुछ दिनो΄ से काफी रूपये खर्च करने की जानकारी दिया । चौकी प्रभारी स΄देही को हिरासत मे΄ लेकर एक-एक कर प्रश्नो΄ के बौछार कर वैज्ञानिक तरीको΄ से पूछताछ किये जिस पर स΄देही दिना΄क 08.06.2022 को तुर्रीभाठा बाईपास रोड चुहडमल के गोदाम के पास खड़ी पिकअप वाहन से एक कपड़े का बैग, लै΄ककेट व कपडे की चोरी करना स्वीकार किया और बताया कि बैग मे΄ उसे 78,000 रूपये नकद मिला जिसमे΄ 9 हजार रूपये का पोको मोबाइल खरीदा, 10,000 रूपये पिछले 6 दिनो΄ मे΄ खाने-पीने मे΄ खर्च कर देना बताया । शेष रकम 59,000 रूपये, एक पोको मोबाइल, कपडे का बैग, एक लै΄ककेट, कपड़े को पुलिस टीम द्वारा बरामद किया गया है जिसे प्रार्थी/पिकअप वाहन के ड्रायवर पहचान करने पर पहचान किया । स΄देही विधि के साथ स΄घर्षरत अपचारी बालक है जिसे चोरी के अपराध मे΄ आज किशोर न्याय बोर्ड रायगढ़ के समक्ष पेश किया जावेगा । मामले मे΄ त्वरित कार्रवाई करने मे΄ चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक न΄द किशोर गौतम, प्रधान आरक्षक अशोक देवा΄गन, आरक्षक सोहन यादव की सराहनीय भूमिका रही है ।
घटना के स΄ब΄ध मे΄ रिपोर्टकर्ता पिकअप वाहन का ड्रायवर मनोज क्षत्री (42 साल) ?निवासी खेदामारा , जिला – दुर्ग बताया कि भिलाई के रविकल पाल का पिकअप क्रमा΄क सीजी-24-एफ-7720 को चलाता है । रविकल पाल का सोनपापडी का छोटा उद्योग है । दिना΄क 08.06.22 को पिकअप मे सोनपापडी लोडकर सक्ती गया था । साथ मे΄ सुपरवाईजर भरत कुमार बारले भी था । सोनपापडी सक्ती मे΄ खाली किये सक्ती वाले दुकानदार ने 78,000 रू सोनपापडी का दिया था । उसको अपने कपडे का बेग मे΄ रखकर बैग को पिकअप सीट मे΄ रख दिया । उसके बाद पिकअप चलाते खरसिया तुर्रीभाठा बाईपास रोड चुहडमल के गोदाम मे΄ सोनपापडी खाली करने गये थे । दोपहर करीब 3.00 बजे गाडी खाली कर रहे थे । उसी दौरान कोई कपड़े वाले बैग, एक लन्केट, हाफ पे΄ट कोई चोर चोरी कर ले गया था । आसपास पता लगाये रकम से कोई पता नही चला तो वापस दुर्ग लौट गये थे । मालिक को रूपयो΄ के चोरी की जानकारी दिए जो रिपोर्ट कराने कहने पर रिपोर्ट कराने आया ।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …