रायपुर, 15 जून 2022।. महाराष्ट्र मे΄ छाीसगढ़ मे΄ बने रथ से रथयात्रा निकाली जाएगी. इसके लिए रथ को अ΄तिम स्वरूप दिया जा रहा है. कारीगर हबीब खान द्वारा रथ तैयार किया जा रहा है. जिसमे΄ भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र रथारूढ़ होकर नगर भ्रमण करे΄गे.
हबीब बताते है΄ कि आज से 27 साल पहले उन्हो΄ने रायपुर के लिए रथ का निर्माण किया था. जिसके बाद वे इस साल रथ का निर्माण कर रहे है΄. रथ पूरी तरह से तैयार हो चुका है. वे ट्रक के जरिए रथ को अलग अलग पार्ट मे΄ विभाजित कर महाराष्ट्र के गो΄दिया भेजे΄गे. जहा΄ रथ को फिर से जोड़ दिया जाएगा.
27 साल से नही΄ बना रहे थे रथ
हबीब खान ने आगे बताया कि वे बीते 27 वषोर्΄ से रथ का निर्माण नही΄ कर रहे थे. कुछ वजहो΄ से रथ निर्माण की प्रक्रिया पर विराम लग गया था. फिर अचानक महाराष्ट्र से ऑर्डर मिला. उन्हो΄ने बताया कि सालो΄ बाद रथ निर्माण का अवसर मिलन से उन्हे΄ बेहद खुशी हो रही है.
दूसरे राज्यो΄ से भी मिल रहे ऑर्डर
हबीब ने बताया कि उन्हो΄ने सोचा नही΄ था कि दूसरे राज्यो΄ से भी रथ निर्माण के ऑर्डर मिले΄गे. 20 जून को रथ महाराष्ट्र भेजा जाएगा, अभी रथ निर्माण की प्रक्रिया अ΄तिम चरण मे΄ है. पे΄टि΄ग का काम जारी है और इस रथ को विभिन्न भागो΄ मे΄ डिवाइड कर ट्रक के जरिए गो΄दिया भेजा जाएगा. फिर वहा΄ जाकर रथ को वापस जोड़ा जाएगा. जिसके बाद रथ पर सवार होकर भगवान जगन्नाथ अपने भक्तो΄ का हाल-चाल जानने अपने श्रीम΄दिर से बाहर निकले΄गे.
