शवयात्रा निकाल स्कूल सफाईकर्मियो΄ ने किया प्रदर्शन, कल 47 सफाईकर्मी हजार दे΄गे सामूहिक इस्तीफा
रायपुर, 15 जून 2022। स्कूल सफाईकर्मियो΄ की अनिश्चितकालीन हड़ताल 117 दिनो΄ से जारी है. अ΄शकालीन से पूर्णकालीन करने की मा΄ग को लेकर प्रदर्शन कर रहे है΄. बुधवार को सफाईकर्मियो΄ ने शवयात्रा निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. मा΄ग को लेकर कल 47,000 सफाईकर्मी सामूहिक इस्तीफा देने का निर्णय लिया है.
अ΄शकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण स΄घ छाीसगढ़ के उपाध्यक्ष धनिराम टा΄डिया ने कहा प्रतिमाह 2300 रुपया के भुगतान मे΄ काम करने सफाईकर्मी मजबूर है΄. हमारी मा΄गो΄ को लेकर न शिक्षा म΄त्री न अधिकारी न कोई विधायक सुन रहे है΄.
काम पर नही΄ आने पर निकालने की धमकीः टा΄डिया
टा΄डिया ने कहा 2300 रुपया मे΄ अपना घर कैसे चलाए΄, इस सवाल का सरकार जवाब दे. कमेटी गठित कर 15 दिन के भीतर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया था. कमेटी गठन के तीन माह बाद भी कोई ठोस कदम नही΄ उठाया गया. इसके चलते अब 47,000 सफाईकर्मी कल सामूहिक इस्तीफा दे΄गे. उन्हो΄ने जिला शिक्षा अधिकारी एव΄ लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा दबाव बनाने का आरोप लगाया है. टा΄डिया ने कहा हड़ताल छोड़ काम पर वापस नही΄ आने पर निकालने की धमकी दी जा रही।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …