अम्बिकापुर@ युवक से 30 हजार की ऑनलाइन ठगी की गई

Share

अम्बिकापुर, 15 जून 2022(घटती-घटना)। क्रेडिट कार्ड अपग्रेड कराने के नाम पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर शहर के एक युवक के खाते से ऑनलाइन ठगी कर लिया गया है। युवक ने 30 हजार से ज्यादा रुपए ऑनलाइन ठगी की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार विरेंन्द्र गुप्ता शहर के स्कूल रोड का निवासी है। इसका एसबीआई का क्रेडिट कार्ड है। 31 मई को एक अज्ञात व्यक्ति का इसके मोबाइल पर कॉल आया और बोला की मैं क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट से बोल रहा हूं। आपका कार्ड अपग्रेड करना है। अज्ञात व्यक्ति कार्ड का नंबर व पोस्टल आइडी सही बताया। इससे विरेंद्र उसके झांसे में आ गया। इसके बाद फोन कट गया। कुछ देर बाद दूसरे नंबर से नेहा शर्मा के नाम से फोन आया और एडिशनल कार्ड का ओटीपी पूछी। विरेंद्र उसे ओटीपी बता दिया। इसके बाद बताई की आपका कार्ड अपडेट हो गया है और मोबाइल पर एक मैसेज आया है उसका ओटीपी बताएं। ओटीपी बताते ही विरेंद्र के खाते से 30 हजार 3 सौ रुपए कट गया। विरेंद्र ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


Share

Check Also

एमसीबी@खड़गवां और चिरमिरी में जेडीएस सामान्य सभा की बैठक संपन्न

Share खर्च पर हुई आपत्ति तो मंत्री ने जांच के दिए निर्देश।तीन साल से निःशुल्क …

Leave a Reply