अम्बिकापुर, 15 जून 2022(घटती-घटना)। . कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन जिला सरगुजा की बैठक मंगलवार को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। इस बैठक में संजय सिंह प्रांत अध्यक्ष लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ एवं पर्यवेक्षक जिला सरगुजा के मुख्य अतिथि में बैठक प्रारंभ हुई। जिसमें 29 जून को महंगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा भत्ता को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आंदोलन को सफल बनाने के लिए पूरी विस्तृत चर्चा किया गया। चर्चा के दौरान सभी जिला अध्यक्षों ने अपने अपने संगठन के प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और आने वाले समय में आंदोलन की क्या तैयारी है इस संबंध में पूरी विस्तृत रूप से चर्चा की गई। सरकार कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 12 प्रतिशत रोक कर रखी है उस संबंध में यह आंदोलन तय किया गया है। बैठक में संभागीय संभागीय प्रभारी ओंकार सिंह, संभागीय अध्यक्ष कौशलेंद्र पाण्डेय, संभागीय प्रवक्ता एमएल स्वर्णकार, जिला संयोजक कमलेश सोनी, नितेश पाण्डेय, आदित्य नंदन यादव, अजीत सिंह, अनिल तिवारी, आनंद यादव, विजेंद्र यादव, रीता कुर्रे राजेंद्र जयसवाल, घनश्याम शर्मा, आशुतोष दुबे, संजय यादव, एलके सिंह, आलोक सिंह, बजरंग दास, अमरनाथ राय, संतोष मिश्रा इंद्रजीत सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
