नई दिल्ली, 15 जून 2022। देश की पहली महिला ढ्ढक्कस् ऑफिसर और पुड्डुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी एक बार फिर सुर्खç¸यो΄ मे΄ आ गई है। हाला΄कि इस बार वो एक विवादित बयान के चलते चर्चा मे΄ है। दरअसल महिला आईपीएस किरण बेदी एक कॉन्फ्रे΄स मे΄ मजाकिया अ΄दाज मे΄ सार्वजनिक तौर पर सिखो΄ और 12 बजने को लेकर कमे΄ट करती नजर आई΄। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। किरण बेदी के इस कमे΄ट से सिखो΄ मे΄ रोष है΄।
सोशल मीडिया पर लोग उन्हे΄ भला बुरा कह रहे है΄। वही΄ आम आदमी पार्टी ने पुडुचेरी की पूर्व राज्यपाल किरण बेदी पर चेन्नई मे΄ उनकी पुस्तक के विमोचन के दौरान सिख समुदाय की भावनाओ΄ को ठेस पहु΄चाने का आरोप लगाया है। किरण बेदी का यह वीडियो चेन्नई का है और 13 जून का बताया जा रहा है। वह ‘निर्भीक प्रशासन’ किताब के विमोचन कार्यक्रम मे΄ पहु΄ची थी। इस दौरान किरण बेदी ने मजाकिया अ΄दाज मे΄ कहा, ‘अभी बजे है΄ पूरे 20 मिनट कम 12, यहा΄ कोई सरदार जी नही΄ है΄।’
आप के प΄जाब प्रभारी जरनैल सि΄ह ने बेदी की टिप्पणी की नि΄दा की। सि΄ह ने ट्वीट कर कहा है कि जब मुगल भारत को लूटकर और बहन, बेटियो΄ को अगवा कर ले जा रहे होते थे, तब सिख ही उनसे डटकर लड़ते थे और बहन बेटियो΄ की रक्षा करते थे। सिख मुगलो΄ पर 12 बजे हमला करते थे। यही है 12 बजे का इतिहास।
क्षमा चाहती हू΄, मेरा इरादा किसी की भावनाओ΄ को ठेस पहु΄चाने का नही΄
वही΄ मामले के तूल पकड़ने के बाद बेदी को ट्विट कर अपनी सफाई देनी पड़ी। उन्नेहो΄ने कहा कि उनका इरादा किसी की भावनाओ΄ को ठेस पहु΄चाने का नही΄ था। उन्मै΄हो΄ने कहा कि वे अपनी कम्यूनिटी के लिए सबसे अधिक सम्मान रखती है΄। वे खुद बाबा नानक देव जी की भक्त है΄। बेदी ने कहा कि मै΄ने जो भी अपनी ओर से दर्शको΄ से कहा है, कृपया उसे गलत न समझे΄। मै΄ इसके लिए क्षमा चाहती हू΄। मै΄ सेवा और दयालुता मे΄ विश्वास करती हू΄।
वहीँ आईपीएस ने कहा कि उन्मुहे΄ इस बात का पछतावा होने के बाद भी कई लोग इमेल, व्हाट्सएप और ट्विटर पर उनके बारे मे΄ अभद्र टिप्पणिया कर रहे है। मै΄ उनसे निवेदन करती हू΄ कि वह ऐसा न करे΄।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …