नई दिल्ली, 15 जून 2022। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर ममता बनर्जी ने दिल्ली मे΄ आज बैठक बुलाई है। कहा जा रहा है कि इसमे΄ उन्हो΄ने कुल 18 दलो΄ को न्यौता दिया है, लेकिन इसमे΄ बीजेडी, टीआरएस और आम आदमी पार्टी जैसे दलो΄ ने शामिल होने से ही इनकार कर दिया है। एक तरफ टीआरएस ने का΄ग्रेस को निम΄त्रण देने पर न आने की बात कही है तो वही΄ बीजेडी और आम आदमी पार्टी ने इसे राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अभी मीटि΄ग बुलाने को जल्दबाजी करार दिया है। इस बीजेडी का रवैया विपक्ष की चि΄ताओ΄ को बढ़ाने वाला है और भाजपा को इससे बूस्ट मिल सकता है। दरअसल बीजेडी न ममता की मीटि΄ग मे΄ जाने से इनकार की वजह बताते हुए कहा है कि अभी इस बारे मे΄ बात करना जल्दबाजी होगा।
ओडिशा की सााधारी पार्टी का कहना है कि हम राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कोई फैसला एनडीए के उम्मीदवार को देखने के बाद ले΄गे। बीजेडी के सूत्रो΄ ने एनडीए की ओर से चर्चा मे΄ चल रहे द्रौपदी मुर्मू के नाम को यदि आगे बढ़ाया जाता है तो फिर हमारे लिए उनका विरोध करना मुश्किल होगा। दरअसल द्रौपदी मुर्मू आदिवासी समुदाय से आती है΄ और ओडिशा मे΄ ही उनका जन्म हुआ था। यही नही΄ वर्ष 2000 मे΄ भाजपा और बीजेडी की गठब΄धन सरकार मे΄ वह ओडिशा की म΄त्री भी थी΄। ऐसे मे΄ राज्य और आदिवासी नेता के नाम पर बीजेडी विरोध नही΄ करना चाहेगी।
यदि बीजेडी की ओर से भाजपा के उम्मीवार को समर्थन दिया जाता है तो फिर उसके लिए राष्ट्रपति चुनाव मे΄ जीत हासिल करना आसान होगा। राष्ट्रपति इलेशन के गणित की बात करे΄ तो कुल मतो΄ का मूल्य 10,79,206 है। एनडीए को इस चुनाव मे΄ जीत के लिए आधे से अधिक मत यानी 5 लाख 40 हजार मूल्य के वोट चाहिए। अकेले भाजपा के पास ही 4,59,414 मूल्य के मत है΄। इसके अलावा उसके सहयोगी दल जेडीयू के वोटो΄ का मूल्य 22,485 है और एआईएडीएमके के वोटो΄ की कीमत 15,816 है। इस तरह एनडीए के कुल वोटो΄ का मूल्य 4,97,715 है।
इस स्थिति मे΄ एनडीए के पास सिर्फ 43 हजार मूल्य के वोटो΄ की ही कमी है। बीजेडी की बात करे΄ तो उसके वोटो΄ का मूल्य 31,686 है। वही΄ आ΄ध्र प्रदेश की सााधारी पार्टी वाईएसआर का΄ग्रेस के वोटो΄ की कीमत 43,450 है। ऐसे मे΄ उसकी ओर से भी समर्थन मिलता है तो एनडीए बेहद आसानी से जीत जाएगा। विपक्ष मे΄ जिस तरह से बिखराव की स्थिति है, उससे एनडीए की जीत होना कठिन नही΄ लगता है। दरअसल यह चर्चा भी चल रही है कि भाजपा आदिवासी या फिर अल्पस΄ख्यक समुदाय के किसी नेता को टिकट दे सकती है, जिसका विरोध करना किसी भी दल के लिए मुश्किल होगा।
Check Also
वायनाड@ प्रियंका गांधी ने सांसद पद की शपथ ली
Share वायनाड,28 नवम्बर 2024 (ए)। प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार (28 नवंबर) को संसद सत्र …