-नगर संवाददाता-
बैकुण्ठपुर 14 जून 2022 (घटती-घटना)। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर प्रेस काउंसिल ऑफ कोरिया, नेहरू युवा केन्द्र व कोयला मजदूर महासभा द्वारा 14 जून को जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पहली बार आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने किया। उन्होने संत कबीर के चित्र पर मार्ल्यापण कर शिविर का शुभारंभ किया। जिसमें बडी संख्या में मीडियाकर्मी के साथ नेहरू युवा केन्द्र व अन्य लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में नेहरू युवा केन्द्र व प्रेस काउंसिल से 14 यूनिट, कोयला मजदूर महासभा से 26 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया।
विश्व रक्तदाता दिवस व संत कबीर जयंति पर प्रेस काउंसिल ऑफ कोरिया के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने उपस्थित लोगो को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए रक्तदान करने की शपथ दिलाई। उन्होने कहा कि इस तरह के आयोजन से रक्तदान करने का प्रौत्साहन मिलता है। उन्होने यह भी कहा कि जिला अस्पताल में बडी संख्या में जिले के विभिन्न क्षेत्रों के साथ दुरस्थ क्षेत्रों से ग्रामीणजन पहुंचते है जिन्हे सबसे ज्यादा परेशानी ब्लड की व्यवस्था करने को लेकर होती है कई बार संबंधित गु्रप का ब्लड नही मिलने पर और भी ज्यादा परेशानी होती है। वही नर्सिग कालेज की छात्राओं ने रक्तदान को लेकर नुक्कड नाटक भी पेश किया, वहीं रक्तदान को लेकर डर को दूर करने कई तरह के पोस्टर पर लगाए गए थे। इस अवसर पर कलेक्टर कुलदीप शर्मा के साथ सीएमएचओ डॉ रामेश्वर शर्मा, सीएस के साथ अध्यक्ष प्रविन्द सिंह, चंद्रकांत पारगीर, योगेश चंद्रा, अरूण जैन, राजेश राज गुप्ता, दीपक सिंह चौहान, प्रशांत मिश्रा, कमलेश एक्का सहित नेहरू युवा केन्द्र के काफी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ता और नर्सिग कालेज की छात्राएं उपस्थित रही।
श्रमिक नेता योगेन्द्र ने जिला चिकित्सालय में 20 लोगों के साथ किया रक्तदान
सहक्षेत्र कटकोना में कार्यरत कर्मचारी व श्रमिक नेता हमेशा सबके सुखदुख में शामिल होते है और वह अपने खुद का जन्मदिन प्रत्येक वर्षो के भांति इस वर्ष भी रक्तदान कर मनाया। संयोगवश इनका जन्म दिन व रक्तदान दिवस दोनों ही एक ही दिन पड़ता है और वह प्रत्येक वर्ष अपने जन्म दिन पर जरूरतमंदों के लिये रक्तदान कर अगल अंदाज में अपना जन्म दिन मनाते है। इस बार भी श्रमिक नेता योगेन्द्र मिश्रा व उनके साथीयों ने रक्तदान किया, अभी तक योगेंद्र मिश्रा ने करीब 28 बार रक्तदान कर चुके है। ऐसा ही कार्यक्रम आयोजित कर योगेन्द्र मिश्रा व उनके 26 साथियों ने 26 युनिट रक्तदान जिला अस्पताल बैकुन्ठपुर में किया। यही वजह है कि योगेन्द्र मिश्रा क्षेत्र के लिये प्रेरणास्त्रोत बने हुये है उनकी इसी समाज सेवा, जनकल्याणकारी सोच की वजह से प्रत्येक वर्श उनके साथ रक्तदान करने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। श्री मिश्रा ने बताया कि मुझे अच्छा लगता है कि मैं प्रत्येक वर्ष अपना रक्त दान कर किसी जरूरतमंद का सहयोग करूं यदि मेरे एक यूनिट रक्त से किसी के प्राण बच सके तो इससे अच्छा और क्या हो सकता है, मेरे जन्म दिन के लिये। इसी सोच के साथ मैं प्रत्येक वर्ष अपने साथ अपने साथियों को भी प्रेरित करता हूं कि विश्व रक्तदान दिवस पर रक्तदान दान कर पून्य के भागीदार बनें और अपना मानव जीवन को सफल बनायें।
