Breaking News

सूरजपुर@भारी मात्रा में नशीली दवाईयों सहित 1 गिरफ्तार

Share

सूरजपुर 14 जून 2022 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देश पर अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध जिले की पुलिस का लगातार कार्यवाही जारी है। नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) नई दिल्ली व पुलिस मुख्यालय रायपुर के द्वारा 12 जून से 26 जून तक नशे से आजादी पखवाड़ा अभियान चलाने के निर्देश दिए है। इसी क्रम में मंगलवार को थाना विश्रामपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि शिवनंदनपुर निवासी मिथलेश राव उर्फ कृष्णा राव मोटर सायकल में भारी मात्रा में अवैध नशीली दवाईयां बिक्री करने हेतु भटगांव तरफ से विश्रामपुर की ओर आ रहा है विश्रामपुर की पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर आईटीआई मोड़ के पास घेराबंदी कर मोटर सायकल सहित मिथलेश राव उर्फ कृष्णा राव पिता स्व. के. सत्यनारायण साहू उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम शिवनंदनपुर को पकड़ा जिसके कब्जे से नशीली टी-जेसिक इंजेक्शन 80 नग, एविल इंजेक्शन 80 नग व अल्प्राजोलम टेबलेट 3500 नग जप्त किया गया जिसकी बाजारू कीमत करीब 1 लाख 50 हजार रूपये है। मामले में नशीली दवा व मोटर सायकल जप्त कर धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर ट्रेनी आईपीएस संदीप कुमार पटेल, एएसआई सुनील सिंह, अरूण गुप्ता, सोहन सिंह, प्रधान आरक्षक विकास सिंह, अविनाश सिंह, रामनिवास तिवारी, सुशील तिवारी, आरक्षक प्यारेलाल, नागेश नाहक, अकरम मोहम्मद, देवनंदन राजवाड़े, अजय प्रताप राव, बिसुन पैंकरा, योगेश्वर सिंह व रविशंकर पाण्डेय सक्रिय रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!