-नगर संवाददाता-
कोरबा,14 जून 2022(घटती-घटना)। आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय ने निगम के जोन कमिश्नरों व स्वच्छता विभाग के अधिकारियों केा कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि निगम क्षेत्र के सभी बड़े 38 नालों की एक बार सम्पूर्ण सफाई हो जाने के पश्चात भी नालों की स्वच्छता पर सतर्क नजर रखें तथा यह सुनिश्चित करें कि नाले-नालियों में कचरे का जमाव न होने पाएं, बरसाती पानी की निकासी में कोई अवरोध पैदा न हों तथा बरसात के दौरान कहीं पर भी जल भराव जैसी स्थिति न बने। वहीं आयुक्त श्री पाण्डेय द्वारा 02 माह पूर्व दिए गए निर्देश के तहत निगम द्वारा एक विशेष अभियान चलाकर बड़े नालों की सफाई का कार्य लगभग पूरा किया जा चुका है, कुछ नालों में सफाई कार्य अंतिम चरण में है। आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय ने शहर का मैराथन दौरा कर दर्जनों बड़े नालों का निरीक्षण करते हुए नालों की स्वच्छता एवं सफाई कार्यो का सघन रूप से जायजा लिया तथा उक्ताशय के निर्देश अधिकारियों को दिए। यहाँ उल्लेखनीय है कि 215 वर्ग किलोमीटर के विस्तृत क्षेत्रफल में फैले हुए नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र में 38 बड़े नाले स्थित हैं, जिनकी कुल लम्बाई 22 किलोमीटर से भी अधिक है, इन्हीं बड़े नालों में से होकर शहर की नालियों के पानी के बहाव के साथ ही बरसाती पानी की निकासी होती है। आयुक्त द्वारा विगत 02 माह पूर्व अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि वर्षा ऋतु के आगमन से पूर्व ही निगम क्षेत्र के सभी बड़े नालों तथा समस्त नालियों की सम्पूर्ण व तल से सफाई का कार्य एक अभियान के रूप में कराएं। निगम द्वारा विशेष अभियान चलाकर इन सभी बड़े नालों व नालियों की सफाई का कार्य किया गया है, कुछ नालों का सफाई कार्य पूर्णता की ओर है।आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय ने निगम के जोन कमिश्नरों व संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि निगम क्षेत्र में स्थित नालों एवं नालियों में किए गए अतिक्रमण एवं पानी बहाव के अवरोधों को तत्काल दूर कराएं ताकि वर्षा ऋतु के दौरान ज्यादा वर्षा की स्थिति में नाले नालियों से बिना किसी अवरोध के जल प्रवाह हो सके तथा कहीं पर भी जलभराव की समस्या पैदा न हों।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …