सूरजपुर@हम सभी को रक्त दान करके जीवन बचाना चाहिएःसाहू समाज

Share

सूरजपुर ,14 जून 2022(घटती-घटना)। विश्व रक्तदान दिवस पर साहू समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में युवा प्रकोष्ठ द्वारा स्वैक्षिक रक्त दान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल सुरजपुर में किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में समाज के युवाओं ने भाग लेकर रक्तदान किया और हमेशा ही रक्त देने की शपथ भी लिया गया।
गौरतलब है कि विश्वरक्त दान दिवस के दिन बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्त दान किया। इसी क्रम साहू समाज हमेशा ही जरूरत मन्द लोगो के लिए ब्लड डोनेट कर लोगो की जान बचाने का कार्य करते ही रहता है। इसी कड़ी में आज साहु समाज के 2 दर्जन से अधिक युवाओं ने सामूहिक रूप से ब्लड डोनेट किया है। ब्लड डोनेट करने के उपरांत डोनेट कर्ताओं के लिए फल, बिस्किट, ग्लूकोज पिलाई गई। जिसके पश्चात जिला अस्पताल के सभा कक्ष में आयोजित सम्मान समारोह में सीएचएमओ आर एस सिंह सिविल सर्जन शशि तिर्की के हाथों प्रशस्त्री पत्र के साथ सम्मान किया गया। इस दौरान युवाओं ने बड़े ही जोश के साथ ब्लड डोनेट करने के बाद समयावधि बाद पुनः ब्लड देने की बात कही है। साथ ही हमेशा ही जरूरतमंद को ब्लड देकर जान बचाने की बात कही गई। साथ ही ब्लड दान से बड़ा कोई दान नही होता है। डॉ द्वारा भी ब्लड दान करने के लिए ब्लड देने से शरीर में होने वाले फ़ायदे को लेकर चर्चाएं की, पहली दफा ब्लड डोनेट करने आए युवकों का उत्साहवर्धन भी किया, इस दौरान साहू समाज के जिला अध्यक्ष जोखन लाल साहू, पूर्व जिला अध्यक्ष मार्तण्ड साहू, समाज के पदाधिकारी अशोक साहु, शिव कुमार साहू, संतोष साहू, सौरभ साहू, सुनील साहू, प्यारे साहू,महेंद्र साहू, सीपी साहू सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply