-ओंकार पाण्डेय-
सूरजपुर ,14 जून 2022(घटती-घटना)। शहर के अधिकांश एटीएम में सुरक्षा गार्ड नहीं होने के चलते सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बैंक प्रबंधन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, यदि कोई अप्रिय घटना घटती है, तो परेशानी में पड़ जाएंगे। पुलिस प्रशासन द्वारा भी बैंक प्रबंधन को निर्देशित नहीं किया जा रहा है।
पुलिस द्वारा की जाती है पेट्रोलिंग
पुलिस द्वारा समय-समय पर निर्देशित करने के बाद भी सूरजपुर जिले के अधिकांश एटीएम में सुरक्षा गार्ड नहीं है। प्रत्येक एटीएम में सुरक्षा गार्ड रखा जाना है, लेकिन अधिकांश एटीएम में सुरक्षा गार्ड नहीं है। एटीएम की सुरक्षा ताक पर है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू का कहना है कि बैंक प्रबंधन की मीटिंग लेकर सुरक्षा के मापदंड पूरे करने समझाइश दी जाएगी वहीं पत्राचार करके भी बैंक और एटीएम की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने को लेकर उन्हें सजग भी किया जाएगा । वहीं पुलिस के द्वारा पेट्रोलिंग की जाती है।
प्रबंधन की बड़ी लापरवाही
गार्ड की व्यवस्था नहीं होने के कारण रात 10 बजे के बाद कई एटीएम बंद कर दिए जाते हैं। इससे कई बार लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं बैंक प्रबंधन के द्वारा एटीएम की सुरक्षा को लेकर गंभीर न होना भी बड़ी लापरवाही को उजागर करता है। इस ओ समय रहते ध्यान नहीं दिया गया, तो कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है।
एक दो को छोड़कर किसी भी बैंक में पार्किंग नहीं
मंगलवार को नगर के कई चौक से राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 43 की पार्किंग व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान कई गंभीर समस्याएं नजर आई।शहर के कई बैंक में पार्किंग व्यवस्था नहीं दिखी। बाजार चौक के पास बैंक ऑफ इंडिया आईसीसी बैंक , एवं शहर के पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीबीआई, एचडीएफसी , सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया , यूनियन बैंक, एक्सिस बैंक, के आस-पास ट्रैफिक का अधिक दबाव रहता है, क्योंकि लोग बैंक के सामने सड़क पर ही गाçड़यां पार्क कर देते हैं। कई ऐसे बैंक हैं, जहां पार्किंग व्यवस्था नहीं है।
