Breaking News

अम्बिकापुर@वर्षों से नहीं हुई थी नाली की सफाई 8 टे्रलर निकला मलवा

Share

अम्बिकापुर,14 जून 2022(घटती-घटना)। नगर निगम आयुक्त विजय दयाराम के के द्वारा वर्षा ऋतु से पूर्व शहर के नालियों का निरीक्षण कर साफ-सफाई के कार्य का जायजा लिया जा रहा है। मंगलवार की सुबह सद्भावना चौक के पास नाली जाम पाया गया। जिसमें वर्षों से मलवा नहीं निकाला गया था। नाली सफाई में लगभग 8 ट्रीप मलवा निकाला। नगर निगम आयुक्त के द्वारा निर्देशित किया गया कि नाली के ऊपर किसी प्रकार का निर्माण न करे ताकि सफाई कार्य में कोई परेशानी न हो। हर साल बारिश के मौसम में इस क्षेत्र में जल भराव होने से आम जनता को बहुत परेशानी होती है। इस समस्या का पार्षद द्वारा महापौर तथा आयुक्त के संज्ञान में लाने के पश्चात् आयुक्त द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इंजीनियर्स को भेजकर मामले का जायजा लिया गया जिसकी रिपोर्ट आने पर लोकनिर्माण विभाग और सफाई विभाग की संयुक्त टीम गठित कर समस्या के निराकरण की शुरूवात की गई। नाली में मलवा एवं कचरा डालने पर कार्यवाही होगी।


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply