अम्बिकापुर@विश्व रक्तदान दिवस पर निकाली गई जागरुकता रैली

Share

अम्बिकापुर,14 जून 2022(घटती-घटना)। 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर के मेडिकल विद्यार्थियों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से लोगों को रक्तदान करने से होने वाले फायदे और इसे लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। जिले के नागरिकों को अधिक से अधिक रक्तदान करने जागरुक किया गया। इस दौरान शपथ मेडिकल स्टूडेंट द्वारा लिया गया कि मरीजों को खून की कमी से जान गवाने नहीं देंगे। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर कैंप के माध्यम से 13 14 एवं 15 जून को 50 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। वहीं अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ब्लड बैंक द्वारा जिले के सुदूर अंचल के सिकलिन एवं थैलेसिमिया के मरीज को ब्लड की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर सी जी एसएसीएस रायपुर सर्वश्रेष्ठ पाया गया था। इस अवसर पर राज्य स्तरीय अवार्ड से नवाजा गया।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply