अम्बिकापुर,14 जून 2022(घटती-घटना)। महामाया पहाड़ सेअतिक्रमण को हटाने का मामला एक बार फिर शुरू हुआ है। वन विभाग ने कलेक्टर को पत्र लिखकर अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन, पुलिस व नगर निगम की संयुक्त टीम की मांग की है। ताकि महामाया पहाड़ पर कब्जाधारियों को बेदखल करने की कार्रवाई की जा सके।
शहर के महामाया पहाड़ पर अतिक्रमण स्थानीय व बाहरी लोगों द्वारा धड़ल्ले से किया जा रहा है। इसकी शिकायत भाजपा पार्षद आलोक दुबे ने जून 2021 में महामाया पहाड़ पर हो रहे अतिक्रमण को रोकने व जांच कराने की मांग छत्तीसगढ़ शासन से की थी। इस मामले में शासन द्वारा सरगुजा कलक्टर संजीव कुमार झा को जांच के आदेश दिए गए थे।शासन के निर्देश के बाद कलक्टर ने 10 दिसंबर 2021 को टीम गठित कर जांच करने के निर्देश दिए थे। जांच टीम में विनय कुमार लंगेह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरगुजा, तनुजा सलाम अपर कलक्टर, वन मण्डलाधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अम्बिकापुर, नगर पुलिस अधीक्षक अंबिकापुर व आयुक्त नगर पालिक निगम अम्बिकापुर द्वारा महामाया पहाड़ एवं उसके आस-पास स्थित क्षेत्र का सर्वे किया गया था। सर्वे में 254 अतिक्रमण की पुष्टि हुई थी। विभिन्न राजनीतिक दलों व संगठनों द्वारा लंबे समय से महामाया पहाड़ से अतिक्रमण हटाने की मांग की जा रही थी। इसे लेकर शहर में जमकर शियासत भी हुई थी। वहीं वन विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर 60 अतिक्रमणिकारियों को तीन बार नोटिस जारी किया गया था। नोटिस में समय अवधि के अंदर स्वयं कब्जा हटाने का निर्देश दिया गया था, लेकिन अतिक्रमणकारियों द्वारा अत्यधिक समय बीत जाने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया। अतिक्रमणकारियों की उदासीनता को देखते हुए वन विभाग, प्रशासन, पुलिस व नगर निगम की संयुक्त टीम जल्द ही महामाया पहाड़ पर कब्जाधारियों को बेदखल करने की कार्रवाई करेगी। महामाया पहाड़ से अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर डीएफओ सरगुजा 60 अतिक्रमणकारियों को पूर्व में तीन बार नोटिस दिए जाने के बावजूद भी मुक्त नहीं किए जाने के बाद डीएफओ ने कलेक्टर को पत्र लिखकर अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए पुलिस बल, राजस्वत, नगर निगम संयुक्त टीम की मांग की है। बताया जा रहा है कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जल्द की जा सकती है।
