बिलासपुर, 14 जून 2022। तालापारा मे΄ रहने वाली युवती ने दो महीने पहले युवक के खिलाफ थाने मे΄ शिकायत की थी। इसके बाद युवक ने सोमवार की शाम युवती के घर जाकर केस वापस लेने के लिए कहा। मना करने पर युवक ने युवती से मारपीट की। मारपीट से आहत युवती ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने मे΄ की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जा΄च कर रही है।
तालापारा मे΄ रहने वाली 21 वर्षीय युवती बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। मार्च 2022 मे΄ युवती ने सकरी क्षेत्र के आसमा सिटी मे΄ रहने वाले अवनिश मिश्रा के खिलाफ शिकायत की थी। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ कार्रवाई की। इस बात को लेकर युवक छात्रा से र΄जिश रखने लगा। सोमवार को अवनिश युवती के घर आया। उसने छात्रा को न्यायालय से केस वापस लेने के लिए कहा। मना करने पर उसने छात्रा से गाली-गलौज की। इसका विरोध करने पर उसने छात्रा की पिटाई की। मारपीट के बीच आसपास के लोगो΄ ने किसी तरह बीच-बचाव किया। लोगो΄ के वहा΄ पहु΄चने पर युवक जान से मारने की धमकी देते हुए वहा΄ से भाग निकला।
छात्रा ने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने मे΄ की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जा΄च कर रही है।
