कोरबा@राहुल गांधी को ईडी के समन भेजे जाने को कांग्रेस ने विपक्ष की आवाज दबाने सुनियोजित साजिश बताया

Share


कोरबा 13 जून 2022 (घटती-घटना)। नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी को ईडी के समन भेजे जाने के विरोध में जिले के कांग्रेस नेताओं ने भी किया विरोध । वही उन्होंने इसे विपक्ष की आवाज को दबाने की भाजपा शासित केंद्र सरकार की सुनियोजित साजिश करार दिया। कांग्रेस के जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता शहर के तानसेन चौक पर काली पट्टी लगाकर धरना दिया। केन्द्र सरकार की नीतियों पर विपक्ष ने सवाल उठाते हुए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करना बताया। साथ ही चुनाव नजदीक आते ही देश में सांप्रदायिक उन्माद पैदा करना बताया। वही धरने में शामिल हुए महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि, विपक्ष की आवाज दबाने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया है। राहुल गांधी जो देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी को लेकर आवाज उठा रहे हैं, उसे दबाने की कोशिश है। लेकिन कांग्रेस न डरेगी और न झुकेगी। केन्द्र की गलत नीतियों को देश के सामने लाया जाएगा। वही ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने कहा कि भाजपा शासित केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का राजनीतिक हितों में उपयोग कर रही है। बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी से ध्यान भटकाने चुनाव नजदीक आते ही देश में सांप्रदायिक उन्माद पैदा की जा रही है। मन की बात जरूर होती है, लेकिन देश की जनता के मन की बात नहीं सुनी जाती है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply