-राजा मुखर्जी-
कोरबा 13 जून 2022 (घटती-घटना)। मार रहे जनता का हक शहर का शायद ही ऐसा कोई इलाका हो जहां पर घरेलू गैस की कालाबाजारी व अवैध खपत न हो रही हो। नया या पुराना बस स्टैंड,घंटा घर हो या चौपाटी हो बालकों हो या एनटीपीसी हो नगर सहित कई इलाकों में चाय बेचने वाले से लेकर बड़े होटल चलाने वाले तक अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडर ले रहे हैं। एजेंसी से ज्यादा तो निजी तौर पर कुछ लोग उन्हें सप्लाई कर रहे हैं। घरेलू गैस की अवैध खपत से एक ओर जहां कमर्शियल सिलेंडरों को लेने वालों में कमी आई है, वहीं दूसरी तरफ कई लोगों को समय पर सिलेंडर भी नहीं मिल पा रहा है। लेकिन इन समस्याओं से खाद्य विभाग के अधिकारियों को कोई लेना-देना नहीं । कुछ जगह खुलेआम तो कहीं-कहीं छिपाकर घरेलू गैस सिलेंडर रखा हुआ देखा जा सकता है। इस मामले में खाद्य विभाग के अधिकारी अक्सर कार्रवाई का दावा करते हैं। कार्रवाई कभी-कभी करते भी हैं, लेकिन जिस तरह से घरेलू गैस का अवैध कारोबार चल रहा है, उसे रोकने के लिए खाद्य विभाग ताबड़तोड़ कार्रवाई नहीं करता। इसकी सख्त जरूरत है, ताकि इस कारोबार को रोका जा सके।
Check Also
कोरबा@तालाब डकार गया रेंजर, डेढ़ करोड़ के घपले में डिप्टी रेंजर और बीट गार्ड भी सहभागी,कब होगी जाँच
Share कोरबा,06 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। कोरबा जिले के जंगल,वन विभाग के चंद मैदानी और भ्रष्ट …