अम्बिकापुर,13 जून 2022(घटती-घटना)। . लुंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम खाराकोना में रविवार को बिल में हांथ डाल कर चूहा पकड़ रहे युवक को सांप ने डस लिया। परिजन उसे अस्पताल ले जाने के बजाए गांव में ही अंधविश्वास में पड़ कर झाड़ फूंक करते रहे। लगभग 4 घंटे बाद स्थिति बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए बरगी डी स्वास्थ्य केंद्र ले गए। पर यहां रविवार को अवकाश होने के कारण ड्यूटी में चिकित्सक नहीं थे। स्टाफ नर्स द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया। इसके बावजूद भी परिजन उस से अंबिकापुर जाने के बजाए पुनः घर रह गए और झाड़-फूंक करते थे। झाड़-फूंक के दौरान देर रात युवक की मौत हो गई। इसके बाद दूसरे दिन सोमवार को परिजन व स्थानीय लोग शव लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और डॉक्टर के ना रहने को लेकर हंगामा करने लगे।
जानकारी के अनुसार लुंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम खाराकोना
निवासी बागर साय रविवार को बिल में हांथ डाल कर चूहा पकड़ रहा था। तभी सांप ने उसे एक सांप ने डस लिया। इस पर परिजन उसे तत्काल अस्पताल ले जाने की बजाय गांव में ही काफी देर तक झाडफ़ूंक कराते रहे। लेकिन इससे स्थिति और बिगड़ गई। तब परिजन उसे लेकर शाम 7 बजे बरगीडीह स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। लेकिन यहां डॉक्टर नदारद थे। नर्स द्वारा उपचार करने के बाद उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। काफी देर तक एंबुलेंस का इंतजार करते रहे। समय पर एंबुलेंस ना मिलने पर परिजन पुनः उसे लेकर वापस घर चले गए और फिर से झाडफ़ूंक कराना शुरू करा दिया। इस बीच देर रात उसकी मौत हो गई। इसके बावजूद परिजन सोमवार की सुबह भी अंधविश्वास में पड़कर मृतक का झाडफ़ूंक कराते रहे। इसकी जानकारी मिलने पर जनप्रतिनिधि घर पर पहुंचे व सलाह दी कि शव का पीएम कराए बिना मुआवजा नहीं मिलेगा। फिर परिजन मृतक का शव लेकर बरगीडीह स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे व इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। इस दौरान भी उनका अंधविश्वास कायम था। वे अस्पताल में भी बैगा को बुलाकर शव का झाडफ़ूंक कराते रहे। उन्हें विश्वास था कि झाडफ़ूंक से मृतक जीवित हो जाएगा। डॉक्टरों की समझाइश के बाद शव का पीएम कराया गया। मामले में लापरवाही पाए जाने पर सीएमएचओ डॉ. पीएस सिसोदिया के निर्देश पर बीएमओ द्वारा बरगीडीह स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक अनुमेष मिश्रा को हटा दिया गया है। उन्हें डुमरडीह स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ किया गया है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …