अम्बिकापुर@बलसेडी में रात्रिकालीन फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन, कनकपुर की टीम रही फ़ाइनल विजेता

Share


अम्बिकापुर,13 जून 2022 (घटती-घटना)। लुण्ड्रा विधानसभा के बलसेडी गाँव में रात्रिकालीन फुटबॉल टूर्नामेंट का रविवार को समापन हो गया. समापन के दिन खेले के रोमांचक मैच में कनकपुर की टीम विजेता रही। इधर समापन के मुख्य अतिथि ब्लांक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और जç¸ला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता रहे. जिन्होंने मैदान की बेहतरी के लिए एक घोषणा भी की। ग़ौरतलब है बलसेडी में आयोजित ये टूर्नामेंट संभाग का पहला फुटबॉल टूर्नामेंट है जो रात में फ़्लडलाइट्स में खेला जा रहा था। बलसेडी ग्राम पंचायत के स्कूल ग्राउंड में 30 मई से शुरू रात्रिकालीन फुटबॉल टूर्नामेंट का का रविवार 12 जून को समापन हो गया। समापन की रात खेले गए फ़ाइनल मुक¸ाबला कनकपुर और करंजी गाँव की टीम के साथ खेला गया. जिसमें कनकपुर की टीम ने करंजी की टीम को 1 के मुक¸ाबले 3 गोल से हराया है। मैच के दौरान कनकपुर के खिलाडç¸यों ने कई बार विवाद की स्थिति उत्पन्न की। एक खिलाड़ी ने तो मैच के मेन रेफ़री से भी बदसलूकी करने का प्रयास किया. जिसके बाद उसको रेड कार्ड दिखाकर टीम से बाहर कर दिया गया फिर कुछ मिनटों तक कनकपुर की टीम 10 खिलाडç¸यों के साथ खेल रही थी। इधर फ़ाइनल मुक¸ाबले के बाद मुख्य अतिथि समेत अन्य अतिथियों ने विजेता टीम को 30 हज़ार रुपए नगद और उपविजेता टीम को 20 हज़ार रुपए नगद इनामी राशि के साथ सील्ड से सम्मानित किया। इस आयोजन के अन्य पुरूष्कारों में बेस्ट गोलकीपर के लिए कनकपुर के तरुण , बेस्ट स्ट्राइक्स करंजी के शिवा और मैन ऑफ दा मैच की शील्ड कनकपुर टीम के आनंद को दी गई। फ़ाइनल के पहले हुए दो सेमीफ़ाइनलों में कनकपुर ने दरिमा को 5 गोल से हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई थी। दूसरे मुक¸ाबले में करंजी ने महेशपुर की टीम को 1 गोल से हराकर फ़ाइनल में प्रवेश किया था। फ़ाइनल के रात मंच पर मौजूद मुख्य अतिथि राकेश गुप्ता ने बलसेडी में आयोजित होने वाले आगामी रात्रिकाल मैचों के लिए अहम घोषणा की. उन्होंने बलसेडी के स्कूल ग्राउंड के आंतरिक विद्युतीकरण के लिए 4 लाख रुपए दिलवाने की घोषणा की है. ताकि स्थाई पोल के माध्यम से मैदान को दुधिया रोशनी से रोशन किया जा सके. फ़ाइनल मुक¸ाबले में जç¸ला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता , शैयद अख़्तर हुसैन , ऋषि गुप्ता, अमृत लाल यादव , के साथ सचिव मोती यादव , बलसेडी सरपंच हूबलाल , सुरेन्द्र पैकरा, नारायण राजवाडे , नरेन्द्र ठाकुर , रोमियो के अलावा आस पास के 10 पंचायत के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply