अम्बिकापुर,13 जून 2022 (घटती-घटना)। शहर के सेवाभावी युवाओं द्वारा पिछले सात सालों से हेलपिंग हैंड्स अम्बिकापुर के नाम से संस्था बना कर निशुल्क सिकल सेल, थेलेसिमिया, वनवासी क्षेत्र के गरीब जरूरत मंद मरीजों को रक्त उपलब्ध कराया जा रहा। उसी क्रम में सोमवार को हेलपिंग हैंड्स संस्था द्वार सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। हेलपिंग हैंड्स संस्था के अध्यक्ष शानू कश्यप ने बताया कि इस शिविर में नगर के पत्रकार, वकील, पुलिस के साथ युवाओं ने बड़ी संख्या में रक्तदान किया उक्त शिविर में 48 लोगों ने अपना पंजीयन करा स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया जिन्हें रक्तवीर सम्मान से सम्मानित किया गया। उक्त रक्तदान शिविर में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ विकास पाण्डे, डॉ शारदा भगत, अंजुला मिश्रा, संध्या कश्यप सहित ब्लड बैंक की विशेष टीम के निगरानी में आयोजित किया गया।इस शिविर में कोतवाली थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह, हेलपिंग हैंड्स के सचिव वेदांत तिवारी, ऋषि अग्रवाल, अमित पाण्डे, शुभम गोयल, आशीष अग्रवाल, रोहित सिंह राजपूत, ऋषभ गर्ग की विशेष रूप से उपस्थित रहे। रक्तदान करने वालों में संतोष कश्यप पप्पू, राकेश तिवारी,शिवशंकर सिंह, चंद्रशेखर गुप्ता, सुनील ठाकुर, पावन अग्रवाल, नीरज गुप्ता, निलेश सोनी, रविंद्र ठाकुर, सुमित अग्रवाल, राकेश गोयल सहित अन्य युवाओं ने रक्तदान किया।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …