बैकुण्ठपुर@कांग्रेस व भाजपा की दोगली निति से छत्तीसगढ़िया मूलनिवासीयों को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी बचाएगी:संजय कमरो

Share

बैकुण्ठपुर 12 जून 2022 (घटती-घटना)।हसदेव बचाओ परसाकोल ब्लाक में हो रही जम के राजनिति गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह कुमरो के द्वारा बताया गया कि हसदेव क्षेत्र में लगातार पेड़ों की कटाई चल रही है आदिवासियों को बघेल सरकार बातो से छल रही है,बघेल सरकार कहते है कि टीएस सिंहदेव नहीं चाहते है कि पेड़ कटे तो एक डाल भी नहीं कटेगी टीएस सिंहदेव कहते है कि आदिवासियों पर गोली चली तो पहली गोली मैं खाऊगा संजय सिंह कमरो के द्वारा बताया गया है कि कांग्रेस के दोनों नेता के मिली भगत से प्रशासन के सहयोग से हजारों पेड़ रात को छुपकर काट दिये गये जब पूरे देश विदेश में आन्दोलन होने लगा और कांग्रेस की बेइजती होने लगी तो बघेल सरकार बाबा के उपर पेड़ काटे जाने का आरोप लगा रहें है इनके इच्छा के विरूद्ध पेड़ न काटने की बात कह रहे है तो हजारों पेड़ किसके कहने से कटे है भूपेश सरकार कहती है कि बिजली बंद करो पंखा कुलर बंद करो और आन्दोलन में आओ और अब कहती है कि हम आदिवासियों के हितैसी है बाबा ने कहा की आदिवासियों के हितों की रक्षा होनी चाहिए मेरे चाहने न चाहने से क्या होता है, जब कि कांग्रेस सरकार के चाहने से सब कुछ हुआ है। आदिवासी पैदल चलकर 400 किलो मीटर दूर राजधानी में जाकर हसदेव बचाव की बात रखी परन्तु किसी ने आदिवासियों की बात नहीं सुनी लगातार 100. दिन से उपर आन्दोलन में गाँव वाले बैठे है परंतु कोई ठोस जवाब नहीं आ रहा है सभी गोल-गोल जवाब दे रहे है पूर्व की भाजपा सरकार ने लगभग 10 वर्षों से हसदेव क्षेत्र में कोयले का दोहन करा रही है लाखों पेड़ काटे जा चुके है पहले भी सरकार केन्द्र व राज्य ने मिलकर कोयला निकाला अब वर्तमान में मोदी सरकार व भूपेश सरकार ने मिलकर लाखों पेड़ कटवा रहें है। आदिवासी जल जंगल जमीन सदैव रखवाला है इसलिए व किसी कीमत पर समझौता नहीं करेगा। मूल निवासी समझ चुका है कि केन्द्र व राज्य की सरकार दोनों मिलकर आदिवासियों का शोषण कर रही है। संजय सिंह कमरो के द्वारा बताया कि 16 जून 2022 को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी अम्बिकापुर में आमसभा रैली करके अपनी मूल निवासी भइयों के साथ दोनों ही पार्टीयों के खिलाफ हल्ला बोलेगी प्रदेश में आदिवासियों के साथ लगातार भेदभाव शोषण हो रहा है। दोनों पार्टीयों की नजर जल जंगल जमीन पर है जिसे वह अवनेपवने दाम में छीनकर औद्योगिक घरानों को देना चाहते है जब से छ.ग. बना है लगातार आदिवासी समाज की उपेक्षा हो रही है और जनसंख्या घट रही है। बस्तर क्षेत्र में लाखों आदिवासी भाई पलायन कर चुके है। जल जमीन जंगल उनके हाथो से छिना जा चुका है गोंडवाना गणतंत्र पार्टी आदिवासियों के मुद्दो से लेकर जनजागरूकता कार्यक्रम गाँव गाँव में चलायेगी साथ ही मूल निवासियों को उनके छिने हुए आधिकारों का वापस दिलायेगी भाजपा व कांग्रेस के द्वारा छ.ग. बनने के बाद आदिवासी हितों की अधिकारों के बनने वाले पेशा कानून को रोक के रखा है हम कानूनों को सड़क पर लड़ाई लड़कर अपना अधिकार वापस लेगें।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply