भरतपुर-सोनहत विधानसभा में विधायक के चार सालों की उपलब्धि दिखा रहे समर्थक।
चार सालों में भरतपुर-सोनहत विधानसभा में हुए हैं अनगिनत विकास कार्य।
विधायक समर्थकों के पास विकास कार्यों की तस्वीर और पूरी जानकारी है उपलब्ध।
विधायक समर्थक पूरे जोश से विधायक के द्वारा किये गए विकास कार्यों को जनता के सामने रख रहें हैं।
वैसे काम करके उसे जताना बुरा भी नहीं और इसमें कोई दोष भी नहीं।
-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 12 जून 2022 (घटती-घटना)। भरतपुर सोनहत विधानसभा में विधायक समर्थक आजकल विधायक द्वारा पिछले चार वर्षों में कराए गए विकास कार्यों को जनता के सामने रख रहें हैं और विकास कार्यों को लेकर विधायक के प्रति धन्यवाद ज्ञापित कर रहें हैं। भरतपुर सोनहत विधानसभा छत्तीसगढ़ के उन विधानसभाओं में से एक है जो भौगोलिक दृष्टि से सबसे कठिन है जनप्रतिनिधियों के लिए क्षेत्र का दौरा करने के लिए और क्षेत्र की जनता से सहजता से मिलने के लिए। विगत सालों में खासकर भाजपा के 15 सालों के कार्यकाल में विकास तो क्षेत्र में हुए लेकिन जिस तेजी से विकास क्षेत्र का होना था उस तेजी से विकास नहीं हुआ जैसा विगत चार सालों में विकास हुआ है। वर्तमान विधायक विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों की सौगात प्रदान कर रहें हैं और जिससे क्षेत्र का चहुमुखी विकास लगातार हो रहा है। विधायक समर्थक भी विधायक के द्वारा क्षेत्र के लिए किए जा रहे विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जा रहें हैं और जनता को उपलब्धियां गिना रहें हैं।
काम करके बखान करना गलत नहीं
कहते हैं कुछ करके उसे जताना बुरा नहीं बजाय बिना कुछ किये जताना,भरतपुर सोनहत विधानसभा में विधायक समर्थक क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जा रहें हैं और जनता को विकास कार्यों से अवगत करा रहे हैं। भरतपुर सोनहत क्षेत्र में निश्चित रूप से विगत चार वर्षों में विकास की नई गाथा लिखी गई है और क्षेत्र का चहुमुखी विकास हुआ है।
दूरस्थ क्षेत्रों में पहुंच मार्गों का हुआ है निर्माण एवम भूमिपूजन
भौगोलिक दृष्टि से भरतपुर सोनहत विधानसभा सबसे कठिन विधानसभा है आवागमन के हिसाब से और विधानसभा में आज भी कई गांव तक आने जाने के लिए सड़क मार्गों सहित नदियों पर पुल पुलियों का अभाव है। वर्तमान विधायक द्वारा विगत चार वर्षों में क्षेत्र में आवागमन को सुगम बनाने के लिए बहोत से विकास कार्यों की सौगात दी गई है। सड़कों और पुल पुलियों का निर्माण हुआ है जो आज दूरस्थ क्षेत्रों को मुख्य मार्गों से जोड़ रहें हैं वहीं कुछ कार्यों का भूमिपूजन भी हो चुका है जिसका कार्य भविष्य में पूर्ण हो जाएगा और क्षेत्र आवागमन के हिसाब से बेहतर हो सकेगा।
विधानसभा क्रमांक 1 के विधायक, विधायक नंबर 1 बनकर कर रहे क्षेत्र के लिए काम
छत्तीसगढ़ विधानसभा के 90 विधानसभाओं में से भरतपुर सोनहत को विधानसभा क्रमांक 1 होने का दर्जा प्राप्त है उस हिसाब से विधायक गुलाब कमरों विधानसभा के विधायक नंबर 1 हैं। विधायक नंबर 1 होने का दायित्व वह बखूबी निभा रहे हैं और लगातार क्षेत्र में विकास कार्यों की सौगात दिला रहें हैं। आज छत्तीसगढ़ के सभी विधानसभाओं से ज्यादा विकास कार्य क्षेत्र में हो रहें हैं यह कहना कहीं से अतिश्योक्ति नहीं होगा।
विधायक समर्थक सबूत के साथ विकास कार्यों का कर रहे बखान
भरतपुर सोनहत विधानसभा में हो रहे विकास कार्यों का बखान विधायक समर्थक लगातार कर रहें हैं और यह बखान कोई झूठा बखान नहीं है समर्थक सबूतों के साथ विधायक द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों को जनता के बीच जाकर बता रहें हैं और जिससे जनता भी संतुष्ट नजर आ रही है। लगातार क्षेत्र में डटे हुए हैं विधायक:- वर्तमान में भीषण गर्मी में विधायक लगातार क्षेत्र में डटे हुए हैं और दूरस्थ क्षेत्रों का दौरा कर रहें हैं। विधायक का दौरा कार्यक्रम लगातार जारी है और वह जगह जगह जाकर लोगों की समस्याएं सुन रहें हैं और उसके निराकरण का प्रयास कर रहें हैं। विधायक की सक्रियता से लगता है विधानसभा चुनावों से पूर्व क्षेत्र में ढेरों विकास कार्यों की और सौगात मिल सकेगी और क्षेत्र का विकास होता रहेगा।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …