-नगर संवाददाता-
अम्बिकापुर,12 जून 2022(घटती-घटना)।.. छत्तीसगढ़ पेंशनर्स समाज जिला सरगुजा की मासिक बैठक शनिवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता आरएन अवस्थी ने की। बैठक में सर्वप्रथम संघ के कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर सिंह ने संघीय पदाधिकारियों के पुनर्गठन तहत नवनियुक्त पदाधिकारियों को स्वागत करने हेतु प्रस्ताव रखा। बैठक में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लागातार पेंशनर्स समाज के मंहगाई भत्ता के आदेश जारी नहीं किए जाने पर गहरा रोष जताया। संघ ने अपना प्रस्ताव पारित किया कि लंबित 34 प्रतिशत महगाई भत्ता देने हेतु हमारे संयुक्त हस्ताक्षरित ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा जाए। साथ ही अभी हाल में ही जारी 5 प्रतिशत मंहगाई भत्ता के आदेश तत्काल जारी किया जाए। इस संबंध में सभी पदाधिकारियों ने विगत दिनों संघीय प्रयासों की मुक्त कंठ से सराहना किया। संघ के वरिष्ठ सदस्य परमहंस सिंह ने संघ की एकता पर बल दिया। बैठक में संघ के अधिकाधिक संख्या में सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
