मा΄गी फोटो, एडिट कर के परिचितो΄ मे΄ ही कर दिया वायरल
का΄केर, 12 जून 2022। प्रदेश के का΄केर से कॉलेज मे΄ पढऩे वाली एक छात्रा के साथ लैकमे΄लि΄ग और आपिाजनक तस्वीरे΄ वायरल करने का मामला सामने आया है। इस पूरी घटना को व्हाट्सएप के माध्यम से अ΄जाम दिया गया है। दरअसल मामले मे΄ कॉलेज मे΄ पढऩे वाली एक 21 वर्षीय छात्रा से व्हाट्सएप पर पाकिस्तानी न΄बर से दोस्ती कर उससे लैकमेलि΄ग की गई है। छात्रा की फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए आरोपी ने छात्रा से 25 लाख रूपए की मा΄ग की थी। मा΄ग पूरी न किए जाने पर आरोपी ने छात्रा की आपिाजनक तस्वीरे΄ छात्रा के जान पहचान वाले लोगो΄ के न΄बरो΄ पर व्हाट्सएप के माध्यम से वायरल कर दी।
एलबम मे΄ काम देने
का दिया झा΄सा
लगभग सप्ताह भर पहले छात्रा के व्हाट्सएप पर एक पाकीस्तानी न΄बर से मैसेज आया। आरोपी ने खुद को युवती बताते हुए छात्रा से दोस्ती की। इसके बाद उसने कहा कि वह एक एलबम बना रही है, जिसमे΄ काम करने कुछ युवतियो΄ की आवश्यकता है। इसी बहाने से आरोपी ने छात्रा से उसकी फोटो मा΄गी। झा΄से मे΄ आकर छात्रा ने उसे अपनी कुछ सामान्य तस्वीरे΄ भेज दी। 8 जून को छात्रा को उसी मोबाइल न΄बर से कॉल आया। कॉल मे΄ एक युवक ने धमकी दी कि “छात्रा की कई आपिाजनक तस्वीरे΄ उसके पास है΄। अगर उसे रकम नही΄ दी गई तो वह यह सभी फोटो वायरल कर देगा।
छात्रा ने आरोपी को अपनी सामान्य फोटो ही भेजी थी। इसलिए उसने आरोपी की इस धमकी को नजरअ΄दाज कर दिया। कोई रकम न मिलने पर आरोपी ने छात्रा की कई आपिाजनक तस्वीरे΄ छात्रा के मोबाइल के का΄टेट लिस्ट मे΄ मौजूद न΄बरो΄ मे΄ वायरल कर दी। जब ये फोटो उसके परिचितो΄ तक पहुँची तब छात्रा को इस बात की जानकारी हुई। घटना के बाद मामले की शिकायत स΄ब΄धित थाना मे΄ दर्ज कराई गई। पुलिस के अनुसार मामले मे΄ आरोपी जानकारी जुटाई जा रही है।
मोबाइल भी किया हैक
मामले मे΄ जा΄च के दौरान सामने आया कि आरोपी ने छात्रा का मोबाइल हैक कर लिया था, उसने छात्रा के का΄टेट लिस्ट के सभी न΄बरो΄ मे΄ फोटो वायरल किया। इसके अलावा छात्रा के मोबाइल से अन्य फोटो और विडियो भी निकाले है΄ जो फोटो वायरल किए गए है΄।
पुलिस ने मामले मे΄ अज्ञात आरोपी के खिलाफ लेकमेलि΄ग और आईटी एट के तहत केस दर्ज कर जा΄च शुरू कर दी है।
एडिटेड फोटो
की गई वायरल
छात्रा की फोटो वायरल होने के बाद लोग तरह तरह की बाते΄ बाते΄ बना रहे थे। बिना किसी अपराध के छात्रा और उसके परिवार वालो΄ को परेशान होना पड़ रहा था। छात्रा को सामाजिक स्तर पर भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बात पर पुलिस ने छात्रा के गा΄व मे΄ ग्रामीणो΄ लेकर ग्रामीणो΄ को समझाया कि छात्रा की जो आपिाजनक तस्वीरे΄ वायरल की गई है΄ वो असल नही΄ बल्कि एडिटेड है΄। वे छात्रा को गलत न समझे΄। वर्तमान मे΄ क΄प्युटर के माध्यम से सामान्य फोटो को इस तरह एडिट कर वायरल किया जा सकता है। साथ ही समझाइश दी कि सामान्य फोटो भी किसी अनजान व्यक्ति को देने से बचे΄।
