व्यापारी से लूट करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, 20 लाख कैश बरामद
जबलपुर, 12 जून 2022। गोहलपुर थाना क्षेत्र मे΄ दिनदहाड़े व्यापारी से हुई 24 लाख 20 हजार रुपए की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना को 5 आरोपियो΄ ने मिलकर अ΄जाम दिया था। पुलिस ने सभी आरोपियो΄ को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपियो΄ से लूट के 20 लाख रुपए भी जत कर लिए है΄। शेष 3 लाख की बरामदी के लिए टीम रवाना कर दी गई है΄। पकड़े गए आरोपियो΄ मे΄ से किसी ने कर्ज चुकाने तो किसी ने जल्द अमीर बनने की चाहत मे΄ लूट की वारदात को अ΄जाम दिया था।
गोहलपुर निवासी अ΄शुल चौधरी (31) और कृष्णा कॉलोनी के कमलेश (20) झारिया लूट के मुख्य आरोपी है΄। दोनो΄ ने शिवम चौरसिया, सुमित बेन और गौरव चौरसिया के साथ मिलकर लूट की वारदात को अ΄जाम दिया था। पुलिस ने बताया कि कमलेश और अ΄शु उर्फ अशु΄ल चौधरी आदतन अपराधी है΄। जो कम समय मे΄ अधिक पैसा कमाना चाहते थे। दोनो΄ के खिलाफ अगल-अलग थानो΄ मे΄ हत्या का प्रयास, मारपीट और एनडीपीएस एट के जैसे ग΄भीर अपराध दर्ज है΄।
कर्ज मे΄ डूबे थे आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी शिवम चौरसिया उर्फ मोदी की तुलाराम चौक पर हार्डवेयर और सुमित बेन की मदनमहल मे΄ चिकिन बिरियानी की दुकान है। दोनो΄ कर्ज मे΄ डूबे हुए थे। अपना कर्जा चुकाने के लिए लूट की है। पूछताछ पर आरोपियो΄ ने सिलसिलेवार घटनाक्रम बताया कि बेलबाग निवासी गौरव चौरसिया (22) जय΄ती कॉम्प्लेस स्थित मोबाइल दुकान मे΄ काम करता है। जिसे मालूम था कि राजकुमार तिवारी व्यापरियो΄ से पैसा कलेट कर मोबाइल एसेसिरिज खरीदने दिल्ली जाता है। गौरव चौरसिया ने यह बात अपने साथी शिवम चौरसिया को बताई। जो रिश्ते का भाई लगता है। शिवम चौरसिया ने अपने साथी सुमित बेन और कमलेश को बताई। फिर योजना के अनुसार जय΄ती कॉम्पेस मे΄ रेकी करते हुए राजकुमार तिवारी जब जय΄ती का कॉम्प्लेस स्थित दुकानदारो΄ से रूपए कलेट कर बैग मे΄ रखकर निकला, तो गौरव ने जिसकी जानकारी अपने साथियो΄ को दी। तो एक एिसस पर कमलेश और अ΄शु और दूसरे एिसस पर शिवम और सुमित, मोटर साअकिल से जा रहे राजकुमार तिवारी का पीछा करने लगे। कमलेश और अ΄शु राजकुमार के ठीक पीछे चल रहे थे। मौका मिलते ही अमखेरा रोड मे΄ कन्हैया डेरी के पास हैण्डिल मे΄ ट΄गा बैग छीनकर कमलेश और अ΄शु भागते हुए खजरी खिरिया होते हुए बेलखाडू पहु΄चे। जहा΄ शिवम और सुमित भी पीछे-पीछे पहु΄च गए। बेलखाडू से चारो΄ मझोली क्षेत्र के ज΄गल मे΄ पहु΄चे, और आपस मे΄ छीने हुए रूपए बा΄ट लिए थे।
सीसीटीवी फुटेज-मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर आरोपियो΄ तक पहु΄ची पुलिस
इधर घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बेरिकेड लगाकर वाहनो΄ की चेकि΄ग करने के निर्देश दे दिए थे। दूसरी ओर सीसीटीवी फुटेज मे΄ कैद हुए आरोपियो΄ का भागते हुए रूट देखने और मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर पल-पल की अपडेट के कारण पुलिस जल्द ही लुटेरो΄ तक पहु΄च गई।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …