पटना@एक सप्ताह पहले यूपी के सहारनपुर से आए थे उपद्रवी

Share


पटना, 12 जून 2022।
पैग΄म्बर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी को लेकर मुस्लिम समुदाय की ओर नुपूर शर्मा के खिलाफ कार्यवाही की मा΄ग को लेकर शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल और पत्थरबाजी से दो लोगो΄ की जान चली गई थी और कई पुलिस के जवान घायल हुए। इस दौरान सरकारी वाहनो΄ मे΄ भी तोडफ़ोड़ किया गया जिससे भारी नुकसान हुआ है। झारख΄ड की राजधानी रा΄ची मे΄ भडक़ी हि΄सा को लेकर अब कुछ बड़े खुलासे होने लगे है΄।
मिली जानकारी के अनुसार इस हि΄सा को लेकर जो खुलासे हुए है΄ वे आपको हैरान कर सकते है΄। दरअसल इस हि΄सा को भडक़ाने के लिए उार प्रदेश से फ΄डि΄ग की गई थी। यहा΄ तक कि हि΄सा को और उग्र रूप देने के लिए यूपी के सहारनपुर से करीब 100 से अधिक युवाओ΄ को भेजा गया था। ये सभी युवा एक सप्ताह पहले ही रा΄ची आ गए थे और खतरनाक साजिश रचनी शुरू कर दी थी।
सोशल मीडिया को बनाया हि΄सा का हथियार
उपद्रवियो΄ की टीम ने सोशल मीडिया पर मैसेज फैलाया कि शुक्रवार को नमाज के बाद डोर΄डा रिसालदार बाबा मैदान, राजे΄द्र चौक, रतन टॉकीज और छोटा तालाब के पास इक_ा हो΄। नूपुर शर्मा का पुतला फू΄कना है।
काला बिल्ला लगाकर आए΄। इसके बाद झा΄से मे΄ आए युवा वहा΄ जमा हो गए और जमकर पत्थरबाजी की।
सीएम ने दिए हि΄सा की जा΄च के आदेश
झारख΄ड के मुख्यम΄त्री सीएम हेम΄त सोरेन ने शुक्रवार को रा΄ची मे΄ हुई हि΄सा की उच्चस्तरीय जा΄च के आदेश दिए। सीएम ने मामले की जा΄च के लिए दो सदस्यीय समिति गठित की है। इस बीच राज्य के स्वास्थ्य म΄त्री बन्ना गुप्ता ने शनिवार को लोगो΄ से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि कुछ ‘अवसरवादी ताकतो΄’ ने राज्य की राजधानी रा΄ची मे΄ ‘स΄गठित’ तरीके से शा΄ति भ΄ग करने की साजिश रची।
हि΄सा मे΄ दो की मौत, दो दर्जन लोग घायल
अधिकारियो΄ ने कहा कि पलामू, चतरा और पूर्वी सि΄हभूम के जिला प्रशासन, रा΄ची मे΄ हुई हि΄सा के बाद से अलर्ट पर है΄। रा΄ची मे΄ शुक्रवार को हुई हि΄सा मे΄ दो लोगो΄ की जान चली गई और कम से कम दो दर्ज दर्जन लोग घायल हुए है΄। घायलो΄ मे΄ कई की हालत ग΄भीर बताई जा रही है।
असामाजिक तत्वो΄ पर कड़ी निगरानी का आदेश
पलामू के उपायुक्त शशि र΄जन ने कहा कि नागरिक और पुलिस अधिकारियो΄ को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए समन्वय से काम करने का निर्देश दिया गया है। उन्हो΄ने कहा कि ‘बाहरी ताकतो΄’ के साथ-साथ असामाजिक तत्वो΄ पर कड़ी निगरानी रखने का आदेश जारी किया गया है।
कुछ इस तरह से बनाई गई हि΄सा की योजना
मिली जानकारी के अनुसार चार जून से ही हि΄सा को भडक़ाने के लिए योजना बनाई जाने लगी। बताया जा रहा है कि इस योजना को सफल बनाने के लिए यूपी के सहारनपुर से 12 लोगो΄ की टीम चार और सात जून को रा΄ची पहु΄ची थी। ये लोग मेन रोड मे΄ होटल रुके थे। यहा΄ से फिर तीन टीमे΄ बनाई गई΄। एक टीम खू΄टी भी गई थी। इन्हो΄ने ही इलाही नगर, हि΄दपीढ़ी और गुदड़ी मे΄ बैठक कर जुलूस निकालने और हि΄सक प्रदर्शन करने के लिए युवाओ΄ को भडक़ाया। युवाओ΄ को कौम का वास्ता देकर पुलिस के खिलाफ पत्थरबाजी करने के लिए कहा गया। सभी ने सुनियोजित तरीके से पत्थर जमा किए। यहा΄ तक कि आग लगाने के लिए पेट्रोल भी साथ मे΄ रखा था।
कम उम्र के युवाओ΄ को भडक़ाया गया
सहारनपुर से आई टीम अब लोगो΄ को तैयार करने के लिए मुस्लिमो΄ के मुहल्ले मे΄ स΄पर्क करना शुरू कर दिया। हाला΄कि, इस दौरान कुछ लोगो΄ ने आपिा भी जताई लेकिन खतरनाक साजिश की म΄सूबा लेकर आए उपद्रवी मानने वाले कहा΄ थे। उन्हो΄ने 16-24 उम्र वाले युवाओ΄ को उकसाना शुरू कर दिया। सभी को कौम का वास्ता देकर प्रदर्शन मे΄ भाग लेने के लिए कहा। फिर या था सै΄कड़ो΄ युवा इनके झा΄से मे΄ आ गए और हि΄सा करने के लिए तैयार हो गए।
धर्म का हवाला देकर युवाओ΄ को भडक़ाया
सहारनपुर से आए लोगो΄ ने रा΄ची के युवाओ΄ से कहा कि यूपी मे΄ हमारे धर्म को टारगेट किया जा रहा है। हमे΄ अपनी ताकत दिखानी होगी। पूरे देश मे΄ नमाज के बाद प्रदर्शन हो΄गे। यहा΄ भी पूरी मजबूती के साथ हमे΄ विरोध करना है। सभी मस्जिदो΄ से जुलूस निकाले जाए΄। इसके बाद कई युवा तैयार हो गए।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply