अम्बिकापुर@रामगढ़ में महोत्सव की जोर-शोर से तैयारी शुरू

Share


-संवाददाता-
अम्बिकापुर, 11 जून 2022(घटती-घटना)।
14 एवं 15 जून को होने वाली दो दिवसीय रामगढ़ महोत्सव की तैयारी जोर शोर से शुरू हो गई है। साफ-सफाई, बिजली, रंग रोगन सहित कई कार्य किये जा रहे है। प्रभारी कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने शनिवार को रामगढ़ में महोत्सव की तैयारियों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
प्रभारी कलेक्टर ने डीएफओ श्री पंकज कमल के साथ महोत्सव स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्य मंच की साज-सज्जा, वीआईपी प्रवेश द्वार, बैठक व्यवस्था, स्टाल स्थल, बिजली व्यवस्था सहित अन्य तैयारियां के लिए जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने बाहर से आने वाले कलाकारों व मीडिया प्रतिनिधियां के लिए भोजन व्यवस्था नेचर कैम्प में करने तथा अलग-अलग पार्किंग व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। इस बार मुख्य मंच में साज-सज्जा के साथ बडी एलईडी स्क्रीन भी लगाए जाएंगे। रामगढ़ में बिजली की व्यवस्था हेतु विद्युत विभाग द्वारा नए पोल व तार लगाए जा रहे है। कुछ दुकान संचालकों ने दुकान लगाने के लिए जरूरी तैयारी शुरू कर दी है। साफ-सफाई तेजी से चल रही है।
इस दौरान एसडीएम श्री अनिकेत साहू, तहसीलदार श्री सुभाष शुक्ला, जनपद सीईओ श्री पारस पैकरा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply