Breaking News

अम्बिकापुर@विभाग के लापरवाही के कारण दस्तावेज जमा करने आए अभ्यर्थियों को होना पड़ा परेशान

Share


-संवाददाता-
अम्बिकापुर, 11 जून 2022(घटती-घटना)
। . सरगुजा जिले में विशेष कर्मचारी चयन बोर्ड सरगुजा संभाग के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की भर्ती प्रक्रिया के लिए अभ्यार्थियों को अपने मूल दस्तावेज के साथ अंबिकापुर के लाइवलीहुड कॉलेज में बुलाया गया था। लेकिन अधिकारियों की लापरवाही की वजह से इन अभ्यर्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। शनिवार को कार्यदिवस नहीं होने के कारण दस्तावेज सत्यापन का कार्य नहीं किया गया। जानकारी के अभाव में कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर सहित अन्य जिलों को काफी संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे थे। यहां आने पर पता चला की शनिवार को अवकाश होने के कारण दस्तावेज की जांच नहीं होगी। काफी देर तक अभ्यर्थी इंतजार में भटकते रहे। गौतलब है कि विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड सरगुजा द्वारा विभागों में कर्मचारियों की सीधी भर्ती प्रक्रिया की जानी है। पहली बार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के लिए तृतीय और चतुर्थ वर्ग के 621 पदों पर भर्ती की जाएगी। असके लिए विशेष कर्मचारी चयन बोर्ड सरगुजा संभाग के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की भर्ती प्रक्रिया के लिए अभ्यार्थियों को अपने मूल दस्तावेज के साथ अंबिकापुर के लाइवलीहुड कॉलेज में बुलाया गया था। आवेदनों के अनुसार सभी अभ्यार्थियों के मोबाइल पर 9 जून से 16 जून तक अपने अनुभव प्रमाण के साथ मूल दस्तावेज को लाने के लिए कहा गया था। लेकिन सैकड़ों अभ्यर्थियों ने शनिवार को अपने मूल दस्तावेज के साथ लाइवलीहुड कॉलेज अंबिकापुर पहुंचे तो पता चला कि यहां किसी भी तरीके का काउंसलिंग नहीं किया जा रहा है। इधर सरगुजा संभाग से आए अभियर्थियों को बिना काउंसलिंग करवाए ही वापस जाना पड़ा।


Share

Check Also

बलरामपुर@पीएम जनमन के तहत लाभान्वित हो रहे है΄ पीवीटीजी जनजातिय समुदायबुनियादी सुविधाए΄ पहु΄च रही घर-घर तक

Share बलरामपुर,11 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। प्रधानम΄त्री जनमन योजना के अ΄तर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के …

Leave a Reply