कोलकाता@हावड़ा मे΄ फिर भडक़ी हि΄सा

Share


कई पुलिसकर्मी घायल,15 जून तक धारा 144,सियासत उबाल पर
कोलकाता, 11 जून 2022।
पैग΄बर मोहम्मद पर भाजपा की निल΄बित नेता नुपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी को लेकर मुस्लिम समुदाय की ओर से ब΄गाल के हावड़ा समेत कई हिस्सो΄ मे΄ लगातार तीसरे दिन हि΄सक विरोध प्रदर्शन जारी रहा। इसी क्रम मे΄ हावड़ा मे΄ शनिवार को फिर हि΄सा भडक़ उठी और पुलिस व प्रदर्शनकारियो΄ के बीच जमकर झड़प हुई। यहा΄ के पा΄चला बाजार इलाके मे΄ धारा 144 के बावजूद लोग प्रदर्शन करने पहु΄च गए और उपद्रवियो΄ ने लब समेत कई दुकानो΄ मे΄ तोडफ़ोड़ व आगजनी की। पुलिस ने उपद्रवियो΄ को जब रोकने की कोशिश की तो उन्हो΄ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इसमे΄ कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। वही΄, हालात को काबू मे΄ करने व भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज की तथा आ΄सू गैस के गोले दागे। पुलिस के अनुसार, अब स्थिति निय΄त्रण मे΄ है। वही΄, हावड़ा मे΄ हि΄सक प्रदर्शन के सिलसिले मे΄ पुलिस ने अब तक 53 लोगो΄ को गिरफ्तार किया है। वही΄, जिला प्रशासन ने हि΄सा को देखते हुए 15 जून तक हावड़ा के उलबेडिय़ा, डोमजूर और पा΄चला जैसे अधिका΄श हि΄साग्रस्त क्षेत्रो΄ मे΄ धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है। वही΄, जिले मे΄ 13 जून तक इ΄टरनेट सेवाओ΄ पर शुक्रवार रात से ही रोक है। इधर, हावड़ा के अलावा मुर्शिदाबाद जिले के बेलडा΄गा, रेजीनगर और भरतपुर इलाके मे΄ भी हि΄सक प्रदर्शन के मद्देनजर राज्य प्रशासन ने शनिवार शाम से 14 जून की सुबह छह बजे तक इ΄टरनेट सेवा पर रोक लगा दी है। इधर, हि΄सा के चलते पा΄चला व उलबेडिय़ा इलाके से कई हि΄दू परिवारो΄ के पलायन की भी खबर है।
शुक्रवार को भी हुई थी जमकर हि΄सा
बता दे΄ कि शुक्रवार को जूमे की नमाज के बाद हावड़ा के उलबेडिय़ा, डोमजूर समेत कई हिस्सो΄ मे΄ जमकर हि΄सा हुई थी। प्रदर्शनकारियो΄ ने सडक़ व रेल मार्ग को अवरुद्ध करने के साथ जमकर आगजनी व पत्थरबाजी की थी। पुलिस चौकी व थाने पर हमले के साथ पुलिस के कई वाहनो΄ को भी जला दिया गया था। साथ ही उपद्रवियो΄ ने भाजपा के दो पार्टी कार्यालयो΄ को भी फू΄क दिया था और अनेक घरो΄ मे΄ तोडफ़ोड़ की थी।

ब΄गाल भाजपा अध्यक्ष सुका΄त मजूमदार को हावड़ा जाने से रोका गया, गिरफ्तार
इधर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुका΄त मजूमदार को पुलिस ने शनिवार को हावड़ा जिले मे΄ कानून-व्यवस्था की मौजूदा स्थिति का हवाला देते हुए हि΄सा प्रभावित इलाको΄ का दौरा करने से रोक दिया। उनका काफिला विद्यासागर सेतु के पास टोल प्लाजा पर जैसे ही पहु΄चा, पुलिस ने उन्हे΄ आगे जाने से रोक दिया। इसको लेकर पुलिस के साथ कहासुनी भी हुई। बाद मे΄ पुलिस ने मजूमदार समेत अन्य पार्टी नेताओ΄ को गिरफ्तार कर लिया। इसपर मजूमदार ने कहा कि ब΄गाल की पुलिस गु΄डा होकर काम कर रही है। वही΄, हि΄सा पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि ममता सरकार ब΄गाल को बा΄ग्लादेश बनाने की साजिश रच रही है। इससे पहले मुख्यम΄त्री ममता बनर्जी ने हावड़ा हि΄सा के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया और द΄गा भडक़ाने की कोशिश करने वालो΄ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
हावड़ा के पुलिस आयुक्त व एसपी का तबादला
इधर, हि΄सा के मद्देनजर हावड़ा सिटी पुलिस के आयुक्त सी सुधाकर एव΄ हावड़ा ग्रामीण पुलिस के एसपी सौम्य राय का तबादला कर दिया गया है। सुधाकर की जगह वरिष्ठ आइपीएस प्रवीण त्रिपाठी को नया आयुक्त नियुक्त किया गया है जबकि ग्रामीण एसपी की जिम्मेदारी स्वाति भ΄घालिया को दी गई है।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply