पूर्णिया-पटना@अनिय΄त्रित होकर सडक़ के किनारे तालाब मे΄ गिरी कार, नौ की मौत

Share


पूर्णिया-पटना,11 जून 2022।
बिहार के पूर्णिया जिले के बायसी अनुम΄डल के अनगढ़ पुलिस चौकी अ΄तर्गत क΄जिया गा΄व के समीप एक वाहन के शुक्रवार की देर रात्रि अनिय΄त्रित होकर सडक़ किनारे एक तालाब मे΄ गिर जाने की घटना मे΄ कम से कम नौ लोगो΄ की मौत हो गई जबकि दो अन्य जख्मी हो गए । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
मुख्यम΄त्री नीतीश कुमार ने इस दुर्घटना को दुखद बताते हुए लोगो΄ की मौत पर शोक जताया है।
मुख्यम΄त्री ने प्रत्येक मृतक के शोक स΄तप्त परिवार को 4-4 लाख रूपये का अनुग्रह अनुदान अविल΄ब उपलध कराने का निर्देश आपदा प्रब΄धन विभाग को दिया है।
कुमार ने शोक स΄तप्त परिवारो΄ को दुख की इस घड़ी मे΄ धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply