बैकुण्ठपुर 10 जून 2022 (घटती-घटना)। गोंगपा कोरिया के जिलाध्यक्ष केवल सिंह मरकाम ने भरतपुर सोनहत विधयाक पर निशान साधते कहा की कोरिया जिले में विधायक व आदिवासी सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष गुलाब कमरो के गृह ग्राम पंचायत साल्ही से लेकर पूरा कोरिया जिले में आदिवासियों के साथ अन्याय अत्याचार चरमसीमा पर है! चाहे गौठान के नाम पर हो या टाईगर रिजर्व प्रोजेक्ट के नाम पर आदिवासियों को जमीन से बेदखल व विस्थापन किया जा रहा है! नियम विरूद्ध तरीके से बिना ग्राम सभा के ही फर्जी तरीके से मनमाना आदिवासियों के जमीनों को लगातार छिना जा रही है! जिससे विवाद व जनाक्रोश बना हुआ है! विधायक अंधाधुंध भूमि पूजन व घोषणा कर क्षेत्र की जनता को सिर्फ दिखावा और गुमराह करने में लगे हुए है! निचले स्तर के कर्मचारी मानसिक रुप से प्रताड़ित-परेशान होकर मौत व आत्महत्या के लिए मजबूर हो रहें हैं प्रशासन दबाव में आकर समस्या/दु:ख सुनने को तैयार नहीं है! आदिवासियों के हितैषी तेज तर्रार विधायक जी को कोई चिंता नहीं है! मूक दर्शक बने हुए है! गुरू घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में बाघ के मृत्यु को लेकर वन विभाग का घोर लापरवाही दिखाई दिया! जिससे विभाग के कर्मचारी- अधिकारी अपनी चमडी बचाने के लिए क्षेत्र में निवासरत भोले-भाले निर्दोष आदिवासियों को फंसाने में लगे हुए है और साथ ही हसदेव बचाओ, परसा कोल ब्लॉक में आदिवासियों के द्वारा अपनी जल जंगल जमीन बचाने के लिए अपने प्राणों को भी दांव लगा दिये हैं! लेकिन दुर्भाग्य है कि हमारे आदिवासी सरगुजा विकास प्राधिकरण मा. उपाध्यक्ष को जरा भी आदिवासियों की चिंता नहीं है, उनके पक्ष में अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे है! ऐसे जनप्रतिनिधि को बने रहना शोभा नहीं दे रहा है! जिससे क्षेत्र के आदिवासी सामाज आक्रोशित व विवश होकर और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री को कोरिया जिला आगमन पर काला झण्डा दिखाकर जमकर विरोध प्रदर्शन करेगी और पुतला दहन की भी तैयारी में है!
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …