कोरबा@जमीन का अधिग्रहण कर मुआवजा निराकरण नहीं करने को लेकर रामपुर विधायक ने किया भूख हड़ताल

Share


-नगर संवाददाता-
कोरबा, 10 जून 2022 (घटती-घटना)।
प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री व रामपुर क्षेत्र के विधायक ननकीराम कंवर ने भूख हड़ताल के साथ चक्का जाम शुरू किया । पंतोरा-हाटी सडक़ मार्ग के लिए वर्ष 1977-78 में जमीन का अधिग्रहण किया गया। पीडब्ल्यूडी के द्वारा निर्माण कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया लेकिन अनेक प्रभावितों को मुआवजा आज तक वितरण नहीं हुआ। वर्ष 2020-21 में सडक़ चौड़ीकरण के लिए भी जमीन ली गई लेकिन मुआवजा का निराकरण नहीं किया गया। इस मामले को ननकीराम कंवर ने कई बार शासन-प्रशासन के सामने लाया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पाई है। इस मामले को लेकर भूख हड़ताल का ऐलान भी रामपुर विधायक ने किया था ,जो आज ग्राम तरदा,कनकी के आसपास के प्रभावित किसानों के साथ ननकीराम कंवर ने चक्का जाम कर दिया।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply