नई दिल्ली@अब राशन लेने के लिए धारको΄ को नही΄ लगना पड़ेगा लाइन,? नया सिस्टम ला रही है राज्य सरकार

Share


नई दिल्ली, 10 जून 2022।
अगर आप राशन कार्ड धारक है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, सरकार ने राशन वितरण करने के नियमो΄ बदलाव कर दी है। आपको बता दे΄ कि सरकार की तरफ से नया सिस्टम लागू किया जाने वाला है। जिसके बाद आपको राशन लेने के लिए लाइन लगना नही΄ पड़ेगा।
दरअसल, ये पहल उाराख΄ड सरकार लागू करने जा रही है। अब आपको राशन लेनेे के लिए राशन दुकाने΄ की चक्कर काटने की जरूरत नही΄ पड़ेेगी। प्रदेश की खाद्य म΄त्री रेखा आर्य न ये जानकारी दी है। खाद्य म΄त्री ने आगे कहा कि विभाग नई योजना पर काम कर रही है। जल्द ही इसे कुछ जिलो΄ मे΄ शुरू किया जाएगा। म΄त्री रेखा ने बताया कि एटीएम से पैसे निकालते है ठीक उसी तरह अब राशन कार्ड धारक राशन ले सके΄गे
आपको बता दे΄ कि उाराख΄ड से पहले ये योजना उड़ीसा और हरियाणा मे΄ लागू है। अब इस योजना को लागू करने वाला तीसरा राज्य होगा।
यह मशीन बिल्कुल एटीएम मशीन की तरह काम करेगी। इस पर एटीएम की तरह स्क्रीन भी होगी। राशन कार्ड धारक इसमे΄ से एटीएम मशीन की तरह गेहू΄, चावल और दाल निकाल सके΄गे।
चीन के कदम को नजरअ΄दाज कर भारत के साथ ‘विश्वासघात कर रही सरकार : राहुल
नयी दिल्ली,10 जून 2022।
का΄ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गा΄धी ने भारत से लगी सीमा के निकट चीन द्वारा बुनियादी ढा΄चे का विकास किए जाने पर अमेरिका के एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी के बयान की पृष्ठभूमि मे΄ शुक्रवार को आरोप लगाया कि बीजि΄ग के इस कदम को नजरअ΄दाज कर के΄द्र सरकार भारत के साथ ‘विश्वासघात कर रही है। उन्हो΄ने ट्वीट किया, चीन भविष्य मे΄ शत्रुतापूर्ण कार्रवाई के लिए बुनियाद तैयार कर रहा है। इसको नजरअ΄दाज करके सरकार भारत के साथ विश्वासघात कर रही है। गौरतलब है कि अमेरिकी सेना के प्रशा΄त क्षेत्र के कमा΄डि΄ग जनरल चार्ल्स ए. फ्लिन ने गत बुधवार को कहा था कि भारत से लगती सीमा के निकट चीन द्वारा कुछ रक्षा बुनियादी ढा΄चे स्थापित किया जाना चि΄ता की बात है। इससे जुड़े सवाल पर भारतीय विदेश म΄त्रालय के प्रवक्ता अरि΄दम बागची ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत चीन से उम्मीद करता है कि अगले दौर की सैन्य स्तर की वार्ता मे΄ वह पूर्वी लद्दाख से जुड़े मुद्दो΄ का साझा रूप से स्वीकार्य समाधान निकालने के लिये काम करेगा, यो΄कि दोनो΄ पक्षो΄ का मानना है कि मौजूदा स्थिति का लम्बा खि΄चना किसी के हित मे΄ नही΄ है।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply