सूरजपुर@संसदीय सचिव राजवाड़ड़े के प्रयास से ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी

Share


-नगर संवाददाता-
सूरजपुर,09 जून 2022(घटती-घटना)।
भटगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत स्थित सुदूर वनांचल क्षेत्र छतरंग पालकेवरा में आवागमन की समस्या से क्षेत्रीय ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा भटगांव विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय विधायक पारसनाथ राजवाड़े को अवगत कराए जाने पर क्षेत्रीय विधायक द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कैलाशनगर से छतरंग जाने वाले मार्ग में स्थित बलम्मा घाट में उच्च स्तरीय पुलिया निर्माण कार्य की स्वीकृति संसदीय सचिव द्वारा दिलावाया गया। जिसका भूमि पूजन आज सभी जनपद स्तरीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में क्षेत्र के स्थानीय विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन में संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े द्वारा किया गया। विदित होना चाहेंगे कि कैलाशनगर से छतरंग जाने वाले मार्ग पर स्थित बलम्मा घाट में पुलिया निर्माण की नितांत आवश्यकता थी उक्त घाट में पुलिया ना होने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में काफी असुविधा का सामना करना पड़ता था, इसके साथ ही कई अप्रिय घटना घटित हो चुकी थी जिससे ग्रामीण परेशान थे। उक्त परेशानी को देखते हुए संसदीय सचिव द्वारा बलम्मा घाट में पुलिया निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया।
बलम्मा घाट में पुलिया निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। इस कृत हेतु स्थानीय ग्रामीणों द्वारा अपने क्षेत्र के विधायक पारसनाथ राजवाड़े को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से जनपद अध्यक्ष मनिहारी लाल पैकरा, उपाध्यक्ष शिवबालक यादव, लोकेश गुर्जर, संजय यादव, मंदेश गुर्जर, गौतम कुशवाहा, रूपेश सिंह, लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर निखिल यादव, वन क्षेत्राधिकारी नरेंद्र गुप्ता, मेवालाल पटेल एवं स्थानीय ग्रामीण जन उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply