अम्बिकापुर@ग्राम गोटिडुमर में जल नल योजना के तहत लाखों खर्च के बाद भी ग्रामवासी तरस रहे हैं पानी के लिए

Share


-नगर संवाददाता-
अम्बिकापुर,09 जून 2022(घटती-घटना)।
आजाद सेवा संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के उपस्थिति में एवं आजाद सेवा संघ सरगुजा ग्रामीण महासचिव हल सोने के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के द्वारा जिला कलेक्टर सरगुजा को ज्ञापन सौंपकर बताया गया कि सरगुजा जिले की ग्राम गोटिडुमर में पेयजल समस्या ,गर्मी का मौसम आते ही पानी की समस्या लोगो के सामने उठ खड़ी होती है,छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित कई राज्यो में पानी की समस्या से लोग जूझ रहे है,वही झुलसा देने वाली गर्मी के बीच पानी की समस्या को लेकर फिर एक मामला सामने आया है,यह मामला सरगुजा जिले के धौरपुर से 8 किलोमीटर दूर ग्राम गोटिडुमर का है जहाँ के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे है,ग्राम में 45 से 50 परिवार निवासरत है जिनके जल पूर्ति हेतु एक हैंडपंप लगा हुआ है,,वही ग्राम में नल जल योजना के तहत एक वर्ष पूर्व पाईप लाइन बिछाई गई थी जो आज भी सो पीस बन कर रह गई है,एक वर्ष से ग्राम के लोग योजना के तहत लगे नल से पानी आने का इन्तेजार कर रहे है,जिससे ग्राम के लोगो को पानी की समस्या से निजात मिल सके,ग्राम में पानी की समस्या दूर करने की मांग कर आजाद सेवा संघ के द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर पेयजल समस्या जल्द दूर करने की मांग की है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष आनंद पटेल अजमत खान सत्य दास अम्बिका यादव दिलीप दास अहम बघेल राहुल खान नौशाद खान आदि उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply