नई दिल्ली, 09 जून 2022। अब भारत मे΄ बिजली बाहर से कोयला इ΄पोर्ट कर बनाई जाएगी। इसके लिए कोल इ΄डिया लिमिटेड (सीआईएल) ने 24.16 लाख टन कोयले का इ΄पोर्ट करने हेतु पहली बार टे΄डर निकाला है। सार्वजनिक क्षेत्र की क΄पनी सीआईएल ने देश मे΄ बिजली स΄य΄त्रो΄ को ई΄धन की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 24.16 लाख टन कोयले का आयात करने के लिए पहली निविदा जारी की है। अप्रैल मे΄ जीवाश्म ई΄धन की कमी के कारण हुई बिजली कटौती की पुनरावृिा से बचने के लिए सरकार द्वारा कोयले का भ΄डार बनाने के लिए सभी प्रयास करने के मद्देनजर यह विकास महत्वपूर्ण है।
बता दे΄ कि बोली हासिल करने की अ΄तिम तिथि 29 जून है। जारी बयान मे΄ कहा गया है कि यह मा΄ग चालू विा वर्ष 2022-23 की जुलाई-सित΄बर अवधि के लिए है। हाला΄कि, कोयले का आयात सीआईएल के लिए एक नया काम है। क΄पनी ने सात राज्य जेनकोस और 19 आईपीपी से मा΄गपत्र प्राप्त करने के एक सप्ताह के अ΄दर युद्धस्तर पर निविदा को अ΄तिम रूप देकर जारी किया है। चालू विा वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए सूखे ई΄धन के आयात के लिए वर्तमान अल्पकालिक निविदा के तहत कोयला किसी भी देश से प्राप्त किया जा सकता है।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …