सूरजपुर@मनरेगा कर्मचारियों की हड़ताल स्थगित करने की घोषणा की गई

Share

सूरजपुर, 08 जून 2022(घटती-घटना)। बीते दो महीने से अधिक दिनों से रायपुर में चल रही मनरेगा कर्मचारियों की हड़ताल स्थगित करने की घोषणा कर दी गई है। फिलहाल यह हड़ताल 3 माह के लिए स्थगित की गई है। मनरेगा कर्मचारियों से मंत्री कवासी लखमा मिलने पहुंचे इसी दौरान मुख्यमंत्री जी के प्रतिनिधि स्वरूप, मंत्री कवासी लखमा जी द्वारा स्वयं मंच पर आकर आश्वासन दिया गया कि 3 माह के अंदर नरेगा कर्मचारियों पर पंचायत नियमावली लागू किया जयेगा साथ ही 21 बर्खास्त सहायक परियोजना अधिकारी का बहाली भी किया जयेगा इसके बाद मनरेगा कर्मचारियों के द्वारा आज 8 जून 2022 को हड़ताल को स्थगित किया गया है मांग पूरा नहीं होने पर 3 माह के बाद पुन: हड़ताल जारी रहेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। हमारे संघर्ष की घड़ी में सदैव समस्त मीडिया द्वारा हमारा पूरा सहयोग किया गया जिसके लिए हम सभी मनरेगा अधिकारी कर्मचारी आप सभी को तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापित करते हैं


Share

Check Also

सूरजपुर,@गुम इंसान की हत्या करने वाले आरोपी को चौकी खड़गवां पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share सूरजपुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। दिनांक 28.01.2024 को ग्राम झींगादोहर, चौकी खड़गवां निवासी इन्द्रमनिया पण्डो …

Leave a Reply