-ईस्नु प्रसाद यादव-
जनकपुर 08 जून 2022 (घटती-घटना)। बड़े-बुजुर्ग हमेशा यही कहते आए हैं कि पढ़ोगे-लिखोगे बनोगे नवाब और खेलोगे-कूदोगे होगे खराब, लेकिन समय और बदलते परिवेश ने पुरानी बातों को बदल कर रख दिया है। जीवन में पढ़ाई के साथ अब खेल का महत्व बहुत बढ़ गया है। खेल से आप मान, सम्मान और पैसा कमा सकते हैं। खेल से तन और मन दोनों स्वस्थ्य रहता है।
उक्त बातें मंगलवार को सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त विधायक गुलाब कमरो ने जनकपुर के इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में राजीव युवा मितान क्लब प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत खंड स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में मुख्य अतिथि की आसंदी से कही। प्रतियोगिता में 42 ग्राम पंचायतों की कुल 54 टीमों ने भाग लिया। रात्रिकालीन प्रतियोगिता का फाइनल मैच फॉरेस्ट इलेवन जनकपुर व ग्राम पंचायत खाड़ाखोह की टीम के मध्य खेला गया। फाइनल मैच का लुत्फ उठाने के लिए भरतपुर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रविप्रताप सिंह,कोटाडोल ब्लाक अध्यक्ष रामप्रकाश मानिकपुरी, विधायक प्रतिनिधि अवधेश सिंह, छोटेलाल वर्मा, देवेंद्र पांडेय, संजीव गुप्ता, अमित गुप्ता, संजय पटेल, अभिषेक दुबे,भुवनेश्वर त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व खेलप्रेमी दर्शक स्टेडियम में उपस्थित रहे।
रोमांचक फाइनल मैच में
खाड़ाखोह की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 5 ओवर के मैच में 5 विकेट खोकर 32 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी फॉरेस्ट इलेवन जनकपुर की टीम ने धुआंधार शुरूआत की और मात्र 2.4 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिलकर खिताब पर अपना कब्जा कर लिया। विधायक कमरो ने विजेता टीम को 11 हजार, उप विजेता टीम को 5 हजार एवं प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी 54 टीम को 5-5हजार रूपए नगद कुल 2 लाख 70 हजार रूपए प्रोत्साहन राशि भेंटकर सम्मानित किया गया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विधायक ने कहा कि टूर्नामेंट के माध्यम से क्षेत्र में खेल प्रतिभाएं निखर रही हैं।
उन्होंने आयोजन समिति की हौसलाआफजाई करते हुए खेल प्रतिभाओं को उभारने हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। आयोजन को सफल बनाने विधायक प्रतिनिधि अंकुर प्रताप सिंह व उनकी टीम का सहयोग सराहनीय रहा।
