बैकुण्ठपुर@बैगा समाज जनकपुर के तत्वाधान में एक दिवसीय महासम्मेलन संपन्न

Share


बैकुण्ठपुर 08 जून 2022 (घटती-घटना)। ग्राम पंचायत महंदौली जनपद पंचायत भरतपुर में बैगा सम्मेलन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा.श्याम सिंह मरकाम राष्ट्रीय महासचिव गोंगपा की उपस्थिति में संपन्न हुआ, एक दिवसीय महासम्मेलन मेंहदौली, पंचायत भवन के पास श्याम सिंह मरकाम राष्ट्रीय महासचिव गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, संयोजक रमेश बैगा, सह संयोजक रामखिलावन सिंह कुशरो, डी. एल. भास्कर, ब्लॉक अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा केवल सिंह मरकाम, माया प्रताप सिंह सदस्य भरतपुर, सुखलाल मरावी, जितेन्द्र श्याम दिपक मराठ के अतिथि में बैगा समाज जनकपुर के तत्वधान शुरू हुआ। मुख्य अतिथि के द्वारा अपने उदबोधन में बैगा जनजाति राष्ट्रपति का दत्तक पुत्र होने के नाते शासन द्वारा सामाज की उन्नति के लिए कई योजनाओं के नाम पर भ्रष्टाचार चल रहा है और बैगा जनजाति का कोई उत्थान नहीं हो पा रहा है इसलिए सामाज को शिक्षा, स्वास्थ्य, नशामुक्ति, सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक क्षेत्र में सामाज कैसे अग्रसर हो और अपने महापुरुषों और इतिहास को समझें, इस पर चिंतन मनन करने की आवश्यकता है और कई पहलुओं पर मार्गदर्शन दिया, मुख्य अतिथि के विचारों से प्रभावित होकर बैगा सामाज के लोग मा. श्याम सिंह मरकाम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कही और तत्काल अन्न बचत बैंक की स्थापना की गई, बैंक में तत्काल उपस्थित सामाज के लोगों ने 3500 जमा भी किया गया, बचत बैंक का कार्यभार मातृ शक्तियों का समूह बनाकर सौंप दी गई। इस दौरान लल्ला बैगा सदस्य, लक्ष्मण बैगा जनपद सदस्य, नोदिया श्रीमती शांति बैगा जनपद सदस्य, देवप्रसाद बैगा पर्व जनपद सदस्य, रामप्रसाद नगनिहा, संस्थापक देवा समाज कल्याण समिति, राम सेवक डोंगहा, प्रेरक समाज कल्याण समिति,आदि उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply