जनकपुर 08 जून 2022 (घटती-घटना)। विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग ग्राम पंचायतों में लंबित छोटी-बड़ी बहुतप्रतीक्षित मांगों की स्वीकृति कर उन्हें पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। गाँव,गरीब और किसानों के विकास के लिए कांग्रेस की भूपेश सरकार वचनबद्ध है। उक्त बातें सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो ने जनकपुर स्थित विश्रामगृह में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कही। अपनी छोटी-बड़ी समस्याओं के समाधान और मांगों को लेकर विश्रामगृह में विधायक से मिलने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। विधायक ने कुछ समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया वहीं कुछ समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। विधायक ने कहा कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद काफी बदलाव आया है।
