अम्बिकापुर 08 जून 2022 (घटती-घटना)। त्रिपूरा राज्य सरकार के निर्देश पर 22 नगरीय निकाय से 24 जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी अंबिकापुर के स्वच्छता पर किए गए कार्य के अध्ययन पहुंचे। इस टीम द्वारा नवापारा, डीसी रोड, बस स्टैंड, घुटरापारा एसएलआरएम केंद्र एवं सैनिटरी पार्क, प्लास्टिक वेस्ट प्लांट, गोठान, एफएसटीपी प्लांट का भ्रमण किया गया। इसके पश्चात डाटा सेंटर में महापौर, सभापति द्वारा अंबिकापुर में स्वच्छता पर किए गए कार्य के बारे में जनप्रतिनिधि एवं अंबिकापुर के नागरिकों की भूमिका पर अपने अनुभव के बारे में बताया गया। तत्पचात आयुक्त द्वारा अंबिकापुर में नागरिक, जनप्रतिनिधि के संयुक्त प्रयास एवं तकनीकी जानकारी दी व शासन-प्रशासन की भूमिका के बारे में विस्तृत रूप से समझाया गया। प्रशिक्षण के अंत में महापौर, सभापति, आयुक्त द्वारा सरगुजा लोकल आर्ट से बना हुआ, स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। त्रिपुरा से आए जनप्रतिनिधि अधिकारियो ने अंबिकापुर के कार्य की तारीफ करते हुए अपने-अपने निकायों में अंबिकापुर मॉडल में कार्य करने हेतु भविष्य में सहयोग हेतु आग्रह किया गया।
