जांच में 15 मरीज बीपी व 8 मरीज शुगर के मिले
बैकुण्ठपुर 07 जून 2022 (घटती-घटना)। जनपद पंचायत बैकुंठपुर उपाध्यक्ष आशा महेश साहू द्वारा अपने गृह क्षेत्र के छिंदिया ग्राम पंचायत में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराया जिसमें प्रसिद्ध केडी अस्पताल के अनुभवी डॉक्टरों का शिविर में आगमन हुआ, जिन डॉक्टरों से इलाज कराने के लिए लोग हजारों रुपए खर्च करते हैं वह डॉक्टर निशुल्क उपाध्यक्ष के कहने पर उनके क्षेत्र के लोगों का इलाज करने व उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने पहुंचे, शिविर में डॉ. सुशील मिश्रा, अर्पण सिंह चौहान एमडी मेडिशिन संदीप गुप्ता, शिशु रोग डॉ. करुणा गुप्ता, स्त्री रोग व सरस विश्वकर्मा का विशेष उपस्थित हो लोगो का निशुल्क उपचार किया।
शुक्रवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सुबह 9 से शाम 4 बजे किया गया, जिसमें आने वाले ग्रामीणों का निशुल्क जांच के उपरांत मिलने वाली बीमारियों का इलाज किया गया, साथ ही आज के परिवेश में खानपान पर विशेष ध्यान रखने व अपने स्वास्थ को अच्छा रखने के उपाय भी अनुभवी डॉक्टरों द्वारा लोगों को बताएगा, इस शिविर में 165 लोगो पहुंचे जिसमें से 18 बीपी व 8 शुगर के मरीज भी मिले, शिवर में कई अलग अलग बीमारियों के मरीज पहुचे और अपने बीमारियों के बारे में डॉक्टरों को बतया जिसका उपचार भी किए गए साथ ही उपयोगी दवाई भी लिखी गई ताकि ग्रामीणों को संबंधित बीमारी से राहत मिल सके, गभीर बीमारी वालो को चिकित्सालय जाने की सलाह दी गई, सराहनीय योगदान था इस आयोजन से ग्राम छिंदीया आसपास के ग्रामीण जनों को शिविर का लाभ मिला, जिसके आयोजन से ग्रामीण जनों में हर्ष व्याप्त है आशा महेश साहू ने कहा कि जन मानस हेतु स्वास्थ्य व सभी जरूरतों हेतु मैं सदैव तत्पर हूं, इस शिविर को सफल बनाने में मनराखन शर्मा, नीरज कुशवाहा, विकास कुमार, उत्तम शंकर साहू, सोनू कुशवाहा, संजय यादव का योगदान रहा है।