बैकुण्ठपुर@विश्वगुरु बना पिछड़ा वर्ग समुदाय के बिना कतई संभव नहीं:बिहारी लाल राजवाड़े

Share

  • जिलाध्यक्ष अनिल जायसवाल के नेतृत्व में राष्ट्रपति सहित प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन।
  • देश में बड़ी जनसंख्या होने के बावजूद पिछड़ा वर्ग आजादी से लेकर अब तक प्रशासन स्तर पर कमजोर:अनिल जायसवाल

-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 07 जून 2022 (घटती-घटना)।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेशाध्यक्ष डॉक्टर चौलेश्वर चंद्राकर के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी कोरिया के अध्यक्ष अनिल जयसवाल के नेतृत्व में देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम जिलाधीश कोरिया को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के लोग देश भर के समस्त पिछड़ा वर्ग समुदाय के हित एवं कल्याण हेतु प्रशासन स्तर पर किए जाने वाले आवश्यक कार्यवाही की ओर देश के राष्ट्रपति सहित प्रधानमंत्री का ध्यान आकर्षित कराना चाहते हैं पिछड़ा वर्ग का राष्ट्रपति सहित प्रधानमंत्री से मांग की गई है कि पिछड़ा वर्ग समुदाय देश की एक बहुत बड़ा समुदाय है प्राचीन प्रशासनिक सर्वे के अनुसार देश की कुल जनसंख्या का लगभग प्रतिशत आबादी पिछड़ा वर्ग समुदाय की है इतनी बड़ी जनसंख्या के बावजूद भी पिछड़ा वर्ग समुदाय आजादी से लेकर अब तक प्रशासन स्तर पर कमजोर इच्छा शक्ति एवं संकल्प के अभाव में प्राय: न सिर्फ मूलभूत हक एवं अधिकारों से वंचित किया जाता रहा है बल्कि निरंतर भेदभाव का शिकार भी होता रहा है किसी भी देश की लगभग आधी से ज्यादा आबादी का कितने लंबे समय तक राजनीतिक आर्थिक एवं सामाजिक तौर पर पिछड़ा होना सरकार के लिए भी बड़ी चिंतनीय विषय है। ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रमुख रूप से राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिला अध्यक्ष मुख्तार अहमद, प्रदेश महामंत्री पिछड़ा वर्ग कांग्रेस रविशंकर राजवाड़े, जिला उपाध्यक्ष गणेश राजवाड़े, जिला कांग्रेस महामंत्री बिहारी लाल राजवाड़े, जिला महामंत्री हेमसागर यादव, ब्लॉक अध्यक्ष पटना क्षेत्र सोनू राज यादव, नगरपालिका उपाध्यक्ष बैकुंठपुर आशीष यादव, राकेश जयसवाल, अरविंद सिंह इत्यादि प्रमुख रूप से बड़ी संख्या पिछड़ा वर्ग के साथी उपस्थित थे।
पिछड़ा वर्ग समाज संगठित होकर अपने हक़क के लिए खड़ा है
कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के जिलाध्यक्ष कोरिया अनिल जायसवाल ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर लगातार पिछड़ा वर्ग समाज कल्याण हेतु कार्य किये जा रहें हैं और लगातार पिछड़ा वर्ग समाज की महत्वपूर्ण मांगो को आवश्यक जगहों पर उठाया जा रहा है, पिछड़ा वर्ग समाज संगठित होकर अपने हक़ के लिए साथ खड़ा हो और कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग की मंशा पूरी हो यह उनका जिले में प्रयास जारी है।
विश्वगुरु बना पिछड़ा वर्ग समुदाय के बिना कतई संभव नहीं
जिला कांग्रेस महामंत्री बिहारी लाल राजवाड़े ने कहा कि आज भारत विश्वगुरु के सपने संजो रहा है विश्व भर में लोक कल्याणकारी राज्य का दर्जा हासिल करने के प्रयास में लगा हुआ है किंतु देश के सबसे बड़े समुदाय के पिछड़े होने के कारण भारत का यह सपना मृग मरीचिका से प्रतीत होता है, जो पिछड़ा वर्ग समुदाय के विकास किये बिना कतई संभव नहीं है। आपकी सरकार लोक हित एवं जन कल्याण के कार्यों में त्वरित निर्णय लेने तथा उनके तत्काल क्रियान्वयन हेतु देश भर में विख्यात है इसी बात से प्रेरणा लेकर हम छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के लोग पिछड़ा वर्ग समुदाय के लोग उम्मीद कर रहे हैं।
यह है माँग
पिछड़ा वर्ग समाज की मांगे निम्नलिखित हैं, जातिवाद जनगणना की जाए, क्रीमीलेयर कैटेगरी जैसे विभेदपूर्ण नियम का समापन किया जाए, अहीर और गुर्जर रेजिमेंट के अलावा पिछड़ा वर्ग की अन्य जातियों की रेजीमेंट का सृजन किया जाए, पिछड़ा वर्ग समुदाय (ओबीसी) के कल्याण के लिए अलग एवं स्वतंत्र मंत्रालय का निर्माण किया जाए, कॉलेजियम प्रणाली से सर्वोच्च एवं उच्च न्यायालयों में पिछड़ा वर्ग समुदाय (ओबीसी) के लोगों को न्यायाधीश के रूप में नियोजन करने का विशेष प्रावधान हो, पिछड़ा वर्ग समुदाय (ओबीसी) की महिलाओं को भी अलग से आरक्षण मिले, निजी क्षेत्रों (प्राइवेट सेक्टर) में भी पिछड़ा वर्ग समुदाय के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण हेतु वैधानिकता प्रदान किया जाए, पिछड़ा वर्ग समुदाय के विद्यार्थियों को भी छात्रवृत्ति प्रदाय किया जाए, सार्वजनिक संस्थानों के निजीकरण पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply