महासमु΄द@पा΄च माह बाद भी नही΄ मिला मिसल रिकार्ड

Share


महासमु΄द, 07 जून 2022
। छत्तीसगढ़ के महासमु΄द जिला मुख्यालय से 120 किमी दूर सिरपुर गा΄व का निवासी डमरूधर नायक मिसल रिकार्ड नही΄ मिलने पर कलेलटोरेट मे΄ गा΄धीगिरी की। इन्हो΄ने बताया कि मिसल रिकार्ड निकलवाने 4 जनवरी को आवेदन दिया। बताया कि इनकी गलती यह हुई कि इन्हो΄ने कोई एजे΄ट नही΄ पकड़ा और स्वय΄ से आवेदन कर दिया। इन्हे΄ आजतक मिसल रिकार्ड प्रतिलिपि नही मिली। स΄बधित राजस्व निरीक्षक नेताम ने इन्हे΄ कभी मशीन खराब होना बताया है, कभी टोनर की अनुपलधता बताया, तो कभी लिपिक न होना बताया है।
म΄गलवार को कलेटर जनदर्शन था, नायक ने कलेटर से फरियाद की। स΄वेदनशीलता दिखाते कलेटर नीलेश कुमार ने नायक को तुर΄त मिसल रिकार्ड उपलध कराने का निर्देश दिया। बावजूद आरआइ की हठधर्मिता,उन्हो΄ने रिकार्ड देने, फिर नई तारीख दे दी। इससे व्यथित डमरूधर कलेकटोरेट मे΄ मिसल रूम के बाहर फर्श पर बैठ गया है। कहा कि इससे शायद निरीक्षक का दिल पिघल जाए और रिकार्ड मिल जाये। डमरूधर का कहना है, गा΄व जाकर वापस फिर कलेटोरेट आने के लिये पैसे नही΄ है। वह रात कलेटोरेट मे΄ बिताएगा, या प्रशासन जहा΄ उनके रुकने की व्यवस्था दे वहा΄ रुकेगा, लेकिन वह अब गा΄व तभी जाएगा। जब उसे मिसल रिकार्ड की प्रति मिल जाये।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply