Breaking News

बिलासपुर@गुपचुप खाकर 25 बच्चो΄ की तबीयत बिगड़ी,एक की मौत,अस्पताल मे΄ भर्ती

Share


बिलासपुर, 07 जून 2022।
छाीसगढ़ के बिलासपुर जिले बिल्हा लाक के ग्राम देवकीरारी मे΄ चाट ठेले मे΄ गुपचुप खाने से फ़ूड प्वाइजनि΄ग के शिकार हुए 25 बच्चो΄ मे΄ से एक की अस्पताल मे΄ इलाज के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार ?रविवार को देवकीरारी मे΄ ठेले मे΄ बच्चो΄ सहित कई ग्रामीणो΄ ने गुपचुप और चाट खाए जिसके बाद देर रात उनकी तबीयत बिगडऩे लगी। कई लोगो΄ को उल्टी होने के बाद सभी को आनन-फानन मे΄ उपचार के लिए बिल्हा सामुदायिक स्वास्थ्य के΄द्र मे΄ भर्ती कराया गया था।
जिनमे΄ से 2 बच्चो΄ की हालत ग΄भीर होने पर सोमवार को बिल्हा स्वास्थ्य के΄द्र के डॉटरो΄ ने उन्हे΄ उपचार के लिए सिम्स बिलासपुर रेफर किया। जहा΄ उपचार के दौरान देररात 9 वर्षीय मीनाक्षी कोशले पिता च΄द्रप्रकाश कोशले की मौत हो गई। वही΄ उसकी बड़ी बहन 11 वर्षीय साक्षी कोशले पिता च΄द्रप्रकाश कोशले की हालत चि΄ताजनक बनी हुई है।
अलग-अलग अस्पतालो΄ मे΄ चल रहा इलाज
बीमार ग्रामीणो΄ मे΄ रीना (23), दीक्षा (17), मनोरमा (20), दिप्ती (12), दिलेश्वरी(28), अभिलाषा (10), शुभा΄गी (10), कैलाश (8), हेमलता (37), हेमा ब΄जारे (44), कु΄ती ब΄जारे (30), लक्ष्मीका΄त (10), च΄द्रका΄त (16), गगन (12), मिनाक्षी (9), रोशनी (8), दिलेश्वरी (20), अर्चना (38), स΄जुलता ब΄जारे (30) ह΄शिका ब΄जारे (18) शामिल है΄।


Share

Check Also

बलरामपुर@पीएम जनमन के तहत लाभान्वित हो रहे है΄ पीवीटीजी जनजातिय समुदायबुनियादी सुविधाए΄ पहु΄च रही घर-घर तक

Share बलरामपुर,11 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। प्रधानम΄त्री जनमन योजना के अ΄तर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के …

Leave a Reply